धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Ambedkarnagar Swatantra Prabhat Picture
Published On

अम्बेडकर नगर।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राम हरख सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मन्दिर लोहियानगर, शहजादपुर के पावन प्रांगण में प्रधानाचार्य शिव प्रसाद मिश्र की देख-रेख में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबंधक उदय प्रताप सिंह ने तिरंगा फहराया। तत्पश्चात मुख्य मुख्य अतिथि विवेक मौर्य संरक्षक नारायण फाउण्डेशन अम्बेडकर नगर ने माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन किया। इस अवसर पर इं० विकास चौधरी तथा अयोध्या के विभाग प्रचारक शैलेन्द्र भी उपस्थित रहे।

IMG-20260127-WA0007

इसके बाद विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या ऐश्वरी पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में विद्यालय के शिशुओं द्वारा अनेकानेक सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन आचार्य सदाराम ने बड़े ही कुशलतापूर्वक ढंग से किया ।मंच संचालन एवं कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने में विद्यालय के आचार्य/ आचार्या देवेन्द्रनाथ चौधरी, प्रियंवदा मिश्रा, स्नेहलता सोनी, पूजा जायसवाल तथा पूजा तिवारी की महती भूमिका रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवप्रसाद मिश्र ने आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंक कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल Read More पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंक कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें