राजनीति
पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर बैंक कर्मियों द्वारा की गई हड़ताल
प्रतापगढ़। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर मंगलवार को सभी सरकारी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे। उल्लेखनीय है कि सप्ताह में बैंकिंग कार्य दिवस पांच दिवसीय करने की मांग को लेकर बैंक कर्मचारी व अधिकारी आंदोलन, हड़ताल की राह पर चले गए हैं।
भारतीय बैंक संघ आईबीए तथा यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बीच संपन्न द्विपक्षीय समझौते में के बावजूद सरकार द्वारा 5 दिवसीय कार्य अवधि में आना कानी करने के फलस्वरूप कार्मिकों को हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ा है।07 दिसंबर 2023 को हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन तथा 8 मार्च 2024 को संपन्न वार्ता समझौता में यह स्पष्ट रूप से दर्ज है कि सभी शनिवारों को बैंक अवकाश घोषित किया जाएगा।
इसके बदले प्रतिदिन के कार्य घंटे आपसी सुलह व समझौते से कार्य वृद्धि की जाएगी।इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक में बैंक कर्मियों एवं अधिकारियों की एक सभा संपन्न हुई सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से पंजाब नेशनल बैंक से नरेंद्र प्रसाद मिश्रा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा से एसबी सिंह,भारतीय स्टेट बैंक से कमलेश कुमार सिंह, शशांक कुमार, संजीव गुप्ता, केनरा बैंक के अमरजीत, इंडियन बैंक के दिनेश कुमार आदि प्रमुख थे।
सभा को प्रमुख वक्ता के रूप में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक के प्रांतीय सचिव हेमंत नंदन ओझा ने संबोधित करते हुए अनेक मजदूर संगठनों की ओर से यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस के आवाहन पर हड़ताल,आंदोलन कर रहे कर्मचारियों का अधिकारियों को अपना समर्थन व्यक्त किया।सभा में मुख्य रूप से अश्वनी कुमार विष्णु शर्मा सुजीत कुमार रमेश कुमार पटेल संजीव कुमार मनोज कुमार पांडे आदि उपस्थित रहे।

Comments