लायंस क्लब हर्ष द्वारा गणतंत्र दिवस पर किया गया ध्वजारोहण
प्रतापगढ़। लायंस क्लब प्रतापगढ़ हर्ष द्वारा 26 जनवरी को क्लब के कटरा रोड़ स्थित क्लब अध्यक्ष के कैंप कार्यालय (डॉ अतुल शुक्ला क्लीनिक पर) पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण लायंस क्लब अध्यक्ष लायन आशुतोष त्रिपाठी ने किया।
ध्वजारोहण के उपरान्त सामूहिक राष्ट्रगान किया गया।कार्यक्रम में लायंस क्लब की जोन चेयरपर्सन लायन डॉ अवन्तिका पांडेय, प्रशासक लायन संतोष भगवन, सचिव लायन आरबी सिंह कोषाध्यक्ष लायन अशोक प्रताप सिंह सर्विस चेयरपर्सन लायन डॉ क्षितिज श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष लायन अश्वनी सिंह,एमजेएफ लायन कुंवर बहादुर सिंह,अरविंद सिंह, राजेश बहादुर पाल, मधुकर शर्मा,केपीसिंह, हरिशंकर सिंह हैपी, सुशील शुक्ला, लायंस क्लब अवध के प्रशासक संतोष पांडेय, समाज सेवी अजय कुमार पांडेय, मनोज कुमार शर्मा, युवा क्रांति प्रतापगढ़ के संरक्षक अच्युतानंदन पांडे, लायन सुशील चंद्र शुक्ला, शुभम शर्मा, मुस्कान, आनंद कुमार, अनुराग प्रजापति, सतीश कुमार गुप्ता, सनी, प्रवेश कुमार, अरविंद कुमार, रिशु शुक्ला, पिंकी, रंजीत कुमार राव, अधिवक्ता जेपी मिश्रा शशिबाला नागर तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Comments