ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

लालगंज, प्रतापगढ़। दहेज उत्पीड़न को लेकर पीड़िता की तहरीर पर ससुराली जनों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। उदयपुर थाना क्षेत्र के आमीशंकरपुर निवासी नेहा गौतम पुत्री रामसुख ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उसका विवाह वर्ष 2023 में 24 नवम्बर को रायबरेली जिले के छतोह थाना नसीराबाद में भरत पुत्र रामबरन के साथ हुई।
 
पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद दहेज को लेकर ससुरालीजन उसे परेशान करने लगे। तहरीर में कहा गया है कि बीती 22 जनवरी को रात्रि लगभग दस बजे दहेज की मांग को लेकर पति भरत ससुर रामबरन व सास शान्ति देवी ने उसके साथ मारपीट की। ससुरालीजनों ने पीड़िता को दहेज की मांग पूरी न होने तक घर से जबरिया निकाल दिया। पीड़िता ने मायके पहुंचकर आपबीती सुनाई। पीड़िता की तहरीर पर उदयपुर पुलिस ने पति भरत समेत तीन आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़िन का केस दर्ज किया है।

About The Author

Post Comments

Comments

संबंधित खबरें