भ्रष्टाचारियों ने झंडा फहराने में भी किया घोटाला , भक्तूपुर के पंचायत भवन पर नहीं फहराया गया तिरंगा
-गणतन्त्र दिवस पर प्रधान व सेक्रेटरी घनश्याम यादव का कारनामा उजागरभ्रष्टाचारियों ने गणतन्त्र दिवस का किया अपमान , नहीं फहराया गया तिरंगा
बस्ती। बस्ती जिलेके विकास खण्ड कुदरहा की ग्राम पंचायत भक्तूपुर अपने कारनामें को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है मामला चाहे ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार से जुड़ा हो या फिर गणतन्त्र दिवस के मौके पर पंचायत भवन पर झंडा न फहराने से जुड़ा हो सुर्खियाँ तो बनती ही बनती हैंप्राप्त समाचार के अनुसार गणतन्त्र दिवस के मौके पर जहाँ पूरे देश में झंडा फहराने के बाद तमाम सांस्कृतिक कार्यकयों की धूम मची थी तो वहीं कुदरहा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत भक्तूपुर में शासन के निर्देशों के बाद भी झंडा नहीं फहराया गया और दोपहर में ही परिसर में इस कदर सन्नाटा पसरा रहा जैसे जिम्मेदारों ने झंडा न फहराने की कसम खाया हो।
यद्यपि कुछ अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि कुछ लोग झंडा फहराने आए थे जो फहराने के तुरन्त बाद फोटो खींचे और झंडा झोले में रख कर चलता बने परन्तु संवाददाता के जमीनी पड़ताल में झंडा फहराने की पुष्टि नहीं हो सकी । नियमों की यदि बात करें तो झंडा को फहराने के तुरन्त बाद उतार देना झंडे व राष्ट्र का घोर अपमान है जिसको कारित करने वाले राष्ट्रद्रोह से कम के दंड के भागी नहीं हैं फिरहाल विकास विभाग में अनियमितता पर कार्यवाही पत्थर पर दूब उगने के समान है । देखना यह है कि खण्ड विकास अधिकारी कुदरहा झंडा न फहराने के मामले में कुछ कार्यवाही कर पाते हैं अथवा दबाव में मामला यूँ ही दफन हो जायेगा ।

Comments