जिलाधिकारी ने 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर क्लेक्ट्रेट प्रांगण में किया ध्वजारोहण

भारत देश का संविधान सबसे बड़ा संविधान है, इस संविधान में समाज के हर वर्ग को समान अधिकार प्राप्त है - जिलाधिकारी

SWATANTRA PRABHAT SONBHARA  Picture
Published On

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-          

 जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने 77वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के बाद संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण कराने के उपरान्त कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित समारोह में सम्मिलित हुए।इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व से अच्छें विचारों का संचार होता है और नई ऊर्जा मिलती है, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप बेहतर कार्य करने में मदद मिलती है। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों का आहवान किया कि अपने दायित्वों को निभाने में परोपकार की भावना रखते हुए समाज के वंचित व असहाय व्यक्तियों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य करें।

IMG_20260126_233524

महिला वकील से सिपाही ने छेड़खानी करते हुए गाड़ी में बैठाने की किया कोशिश पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। Read More महिला वकील से सिपाही ने छेड़खानी करते हुए गाड़ी में बैठाने की किया कोशिश पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

आगे उन्होंने कहा कि भारत देश का संविधान सबसे बड़ा संविधान है, इस संविधान में समाज के हर वर्ग को समान अधिकार प्राप्त है। उन्होंने प्रदेश व केन्द्र सरकार की महत्वांकाक्षी योजनाओं पर विस्तार से रौशनी डालते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को हर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का कार्य किया जाये और समाज के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं से पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ लाभान्वित किया जाये। 77वें गणतंन्त्र दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी व विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी सहित विभिन्न कार्यालयों में सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्षों द्वारा प्रातः 8ः30 बजे ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान संकल्प व महापुरूषों/महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर गत वर्ष की भांति हर्षोंल्लास एवं सादगी के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।

सोनभद्र ओबरा बजरंग मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग का छापा, नशीली दवाओं के संदेह में बिक्री पर लगी रोक Read More सोनभद्र ओबरा बजरंग मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग का छापा, नशीली दवाओं के संदेह में बिक्री पर लगी रोक

IMG-20260126-WA0068(1)

कुशीनगर : विराट किसान मेला के तृतीय दिवस पर किसान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी ने किया औपचारिक उद्घाटन Read More कुशीनगर : विराट किसान मेला के तृतीय दिवस पर किसान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी ने किया औपचारिक उद्घाटन

कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान का संकल्प दिलवाया तथा अधिकारियों/कर्मचारियों व जनपदवासियो को इस राष्ट्रीय पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। गणतंत्र दिवस के मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे रोहित यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, रामलाल यादव, सुरेश पाठक ने विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला सूचना विज्ञान अधिकरी निजामुद्दीन, राजीव शुक्ला, कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सभी अनुभागो/विभागों के अधिकारी व कार्मिकगण मौजूद रहें। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश पाठक ने किया।