फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य आगाज़, मऊ ने सिवान को दी मात

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष “बुलबुल” जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

कुशीनगर। पडरौना उदित नारायण इंटर कॉलेज प्रांगण में श्रीराम टेक्निकल एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का उद्घाटन रविवार को उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष “बुलबुल” जायसवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन अवसर पर श्री जायसवाल ने कहा कि खेल युवाओं को अनुशासन, संघर्ष, समर्पण और टीम भावना का संदेश देते हैं। फुटबॉल जैसे खेल ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतर मंच प्रदान करती हैं। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, स्थानीय ग्रामीणजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने तालियों के साथ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उद्घाटन मैच मऊ और सिवान (बिहार) के बीच खेला गया, जिसमें मऊ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस अवसर पर आयोजक राजकुमार सिंह, हरिओम सिंह, रामाश्रय निषाद, शैलेश सिंह, राजा बेदर्दी, गौरव सिंह, सौरभ सिंह, गोलू सिंह सहित ब्रजेश चौबे, अनूप गौड़, सन्नी मिश्रा, आकाश वर्मा, अनिल पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

About The Author