पडरौना नगरपालिका परिषद में उत्साह के साथ सुना गया ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

कुशीनगर।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड रविवार को नगरपालिका परिषद पडरौना में बड़े उत्साह, अनुशासन और सहभागिता के साथ लाइव सुना गया। कार्यक्रम का आयोजन नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष विनय जायसवाल के नेतृत्व में उनके आवास पर किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, स्टार्टअप इंडिया की प्रगति, नवाचार तथा युवा शक्ति की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी ऊर्जा, नवाचार और सामाजिक चेतना के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे रही है। साथ ही उन्होंने वर्ष 2026 को नई उम्मीदों, नए संकल्पों और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के उपरांत अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी स्वर्णिम यात्रा की ओर अग्रसर है। कृषि, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीक के साथ-साथ खेल और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी भारत वैश्विक स्तर पर नई पहचान बना रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि देश 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, गौरव रौनियार, आकाश वर्मा, सन्नी मिश्रा, शैलेश रौनियार, भगत यादव, मदन चौधरी, मनोज जायसवाल, विनय मद्धेशिया, अजय शर्मा, दीपू वर्मा, अनिल पाण्डेय, अजय जायसवाल, केदार मद्धेशिया, मुरारी गुप्ता, गोरख प्रसाद, बबलू शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author