सपा प्रवक्ता ने शुरू की पीडीए यात्रा

Sultanpur Swatantra Prabhat Picture
Published On

बोले- SIR में शहरी मतदाता गायब

 थानों में हो रहा दलित-पिछड़ा अल्पसंख्यक से भेदभाव

 

सुल्तानपुर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा ने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) जागरूकता अभियान की पुनः शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

नकदी समेत जेवरात चोरी को लेकर दर्ज हुआ केस Read More नकदी समेत जेवरात चोरी को लेकर दर्ज हुआ केस

संडा ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का नारा 'पीडीए' पीड़ित, दुखी और अपमानित लोगों का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योगी सरकार में 90 प्रतिशत लोग पीड़ित, दुखी और अपमानित हैं। संडा के अनुसार, भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक मानसिकता वाली, संविधान से छेड़छाड़ करने वाली और तानाशाही प्रवृत्ति की है।

पं० राम सेवक की पुण्यतिथि पर लगाया गया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर  Read More पं० राम सेवक की पुण्यतिथि पर लगाया गया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

उन्होंने एसआईआर (सिस्टेमैटिक इलेक्शन रिव्यू) प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसके माध्यम से चुनाव आयोग मतदाताओं से अनावश्यक कवायद करा रहा है, जिससे वोटों की हेराफेरी की आशंका है। संडा ने दावा किया कि पिछले ग्रामीण निकाय चुनाव की मतदाता सूची में ग्रामीण क्षेत्रों में 12 करोड़ 55 लाख मतदाता पंजीकृत थे, जबकि एसआईआर के बाद जारी अंतरिम सूची में यह संख्या 12 करोड़ 69 लाख है। उन्होंने कहा कि इसमें शहरी क्षेत्र के मतदाताओं का कोई पता नहीं है, जो चिंता का विषय है। उन्होंने पीडीए समाज को अपने मतों को सुरक्षित रखने और नए मतदाता बनने के लिए जागरूक करने की बात कही।

माघ मेले में ‘शंकराचार्य’ बनाम प्रशासन: आस्था, कानून और सत्ता के टकराव  Read More माघ मेले में ‘शंकराचार्य’ बनाम प्रशासन: आस्था, कानून और सत्ता के टकराव 

सपा प्रवक्ता ने सरकार पर रोजगार न देने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को अपमानित किया जा रहा है और थानों में उनके साथ भेदभाव होता है। इन सभी मुद्दों पर आम जनता को जागरूक करने के लिए पांच दिवसीय पदयात्रा निकाली गई है।

इस पदयात्रा के तहत, कार्यकर्ता 50-60 गांवों का दौरा करेंगे और 160 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से संपर्क स्थापित करेंगे।

 

 

सपा की पीडीए यात्रा
सपा की पीडीए यात्रा

About The Author