भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा खीर प्रसाद का वितरण
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी, प्रयागराज। माघ मेला के पावन अवसर पर बसंत पंचमी के दिन भारतीय किसान कल्याण संघ द्वारा माघ मेला अरैल सेक्टर 7 स्थित शिविर में खीर प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया एवं सराहना की।
संघ के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व न्यायाधीश कैप्टन डी पी एन सिंह ने प्रसाद वितरण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्कर्ष रमन सिंह ने किया। इस अवसर पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजीनियर एस बी सिंह ,वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे ,पंचकोशी प्रयाग संत सेवा समिति के महंत जन्मेजय प्रसाद शुक्ला, प्रबंधक अभिषेक शुक्ला ,सहित सैकड़ो सहयोगी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रसाद वितरण भारतीय किसान कल्याण संघ ने सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया और मां गंगा से सभी के कल्याण की कामना की।
