विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत" की थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

Swatantra Prabhat UP Picture
Published On

राहुल जायसवाल की रिपोर्ट 
 
नैनी ,प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन  "विकसित उत्तर प्रदेश विकसित भारत" थीम के अंतर्गत आयोजन किया गया।
 
 महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश के संरक्षण व कुशल दिशा निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ प्रारम्भ हुआ। प्राचार्य प्रो. ओम प्रकाश ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उत्तर प्रदेश सरकार की इस कार्यक्रम को मनाये जाने के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला और छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित करते हुए बताया कि किस तरह से छात्र जीवन में राष्ट्र एवं प्रदेश को समृद्ध करने के आदर्श को लेकर जीवन में अग्रसर होना है।
 
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं में आकांक्षा भट्ट, सौरभ गोस्वामी, शिवांगी द्विवेदी, शिखा पांडेय, दीक्षा पुष्कर, रितु दीक्षित तथा वंदना पटेल ने देशभक्ति गीत, एकल गीत, लोक गीत, एकल नृत्य, काव्यपाठ के अंतर्गत 'मेरी झोपड़ी के भाग्य, घर मोरे परदेसिया, और हैं राम हमारे यूपी में' जैसे देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किये।
 
महाविद्यालय के त्रिवेणी कल्चरल क्लब के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम का संचालन डॉ. अवधेश कुमार आर्य ने किया तथा त्रिवेणी कल्चरल क्लब की प्रभारी और संयोजक डॉ अर्चना राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. मंजु लता, प्रो. सविता कुमारी श्रीवास्तव, प्रो. महेंद्र प्रसाद, प्रो. भास्कर शुक्ल, प्रो.  दीपक, डॉ. हेमलता, डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. अजय कुमार मिश्र ,डॉ. मंजरी मिश्रा, डॉ. अमित कुमार मिश्र, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, डॉ. निरूपमा यादव,  डॉ. ऋषि प्रताप सिंह, डॉ. अंजना, डॉ. नीति सिंह, डॉ. राजेश यादव, डॉ सुचित्रा कृष्णमूर्ति सहित क्लब के सभी सदस्य गण तथा समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

About The Author