आरसीसी और डामरीकरण का खतरनाक खेल
On
लालापुर, प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के बारा तहसील अंतर्गत घूरपुर से प्रतापपुर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होते ही विवादों में घिर गया है। सड़क निर्माण के नाम पर ऐसी लापरवाही बरती जा रही है कि यह मार्ग अब विकास नहीं बल्कि दुर्घटनाओं का केंद्र बनता जा रहा है। निर्माण में लगी गाड़ियों से गिट्टी सड़क पर गिर रही है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों की जान लगातार खतरे में बनी हुई है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ठेकेदार द्वारा जगह-जगह आधी-अधूरी सड़क बनाकर छोड़ दी जा रही है।
कहीं आरसीसी सड़क है तो कहीं डामर, और कहीं सिर्फ गिट्टी—जिससे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ रहा है। यदि सड़क का निर्माण बराबर और सतत रूप से किया जाता, तो शायद हादसों की नौबत ही न आती। इसी लापरवाही का नतीजा बुधवार को देखने को मिला, जब लालापुर चौराहे से महज कुछ दूरी पर आरसीसी सड़क पर चढ़ते ही एक व्यापारी की बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि व्यापारी सुरक्षित बच गया, लेकिन यह हादसा ठेकेदार की घोर लापरवाही और निर्माण की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। प्रतापपुर से पडुवां तक सड़क का डामरीकरण कार्य चल रहा है, लेकिन सड़क के किनारे बनने वाली नाली—जो योजना में स्वीकृत और पारित है—उसे जानबूझकर नहीं बनाया जा रहा। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नाली न बनने से आगे चलकर जलभराव होगा और सड़क कुछ ही दिनों में टूट जाएगी। स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार की मनमानी के आगे न तो लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बोल रहे हैं, न ही अवर अभियंता कोई ठोस कार्रवाई कर रहे हैं।
यही कमियां पाए जाने पर कुछ दिन पहले सड़क निर्माण कार्य बाधित भी हुआ था, लेकिन दोबारा शुरू होते ही वही लापरवाही, वही अनदेखी फिर सामने आ गई है। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि—क्या लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और अवर अभियंता मौके पर निरीक्षण कर रहे हैं।क्या मानकों की अनदेखी करने वाले ठेकेदार पर कोई कार्रवाई होगी? या फिर किसी बड़े हादसे के बाद ही जिम्मेदारों की नींद खुलेगी? ग्रामीणों और राहगीरों ने मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए, ठेकेदार की जिम्मेदारी तय हो और नाली सहित पूरा कार्य मानक के अनुसार कराया जाए, ताकि यह सड़क लोगों की जान बचाए, न कि खतरे में डाले।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
21 Jan 2026
20 Jan 2026
20 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
21 Jan 2026 21:42:42
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नोटिस जारी किए जाने का हवाला देते हुए...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List