भतीजे ने जमीन विवाद में चाचा की की हत्या
तीन गिरफ्तार, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में जमीन विवाद के चलते एक अधेड़ व्यक्ति की हत्या कर दी गई। यह घटना कोतवाली नगर के चुनहा क्षेत्र में हुई है। मृतक की बहन ने इस मामले में तौकीर हुसैन उर्फ हबीब हुसैन, खादिम हुसैन उर्फ हसन अब्बास, बिल्किस बानो और शोएब सहित कई अन्य अज्ञात लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
परिजनों के अनुसार, आरोपी लंबे समय से मृतक को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। जमीन का विवाद दीवानी और कलेक्ट्रेट में विचाराधीन है। परिवार का कहना है कि उनकी भाभी भी लखनऊ में भर्ती हैं।
मृतक के परिवार ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कई बार थाने में शिकायतें दीं और एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली नगर पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर खादिम पुत्र हसन अब्बास, बिलकिश बानो पत्नी हसन अब्बास और शकीना बानो पत्नी खादिम (निवासीगण चुनहा करौदिया देहात, थाना कोतवाली नगर) के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
