शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कोतवाली उतरौला पुलिस की कार्रवाई, वांछित आरोपी को भेजा गया जेल
बलरामपुर/उतरौला। कोतवाली उतरौला पुलिस टीम ने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई जनपद में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता के परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली उतरौला में मुकदमा संख्या 0008/2026 धारा 137(2), 87, 64(1), 351(3), 352 बीएनएस तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। मामले की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 87/64(1) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त अन्दीप पुत्र परसराम निवासी ग्राम रामपुर बगनहा, कोतवाली उतरौला को भड़वा जोत पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य नामजद अभियुक्तों की भूमिका की भी जांच की जा रही है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त अन्दीप पुत्र परसराम, निवासी रामपुर बगनहा, कोतवाली उतरौला, जनपद बलरामपुर। गिरफ्तारी करने वाली टीम उपनिरीक्षक मुन्ना सिंह, कांस्टेबल धीरेन्द्र पटेल।
