गोरखपुर :लिंक एक्सप्रेस-वे अंडरपास में  सिंकरीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

1.45 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

गोरखपुर :लिंक एक्सप्रेस-वे अंडरपास में  सिंकरीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गोरखपुर। जनपद के सिंकरीगंज में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नैय्यर (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री दिनेश कुमार पुरी (पीपीएस) एवं क्षेत्राधिकारी खजनी श्री कमलेश सिंह (पीपीएस) के कुशल निर्देशन में थाना सिकरीगंज पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद किया है।
 
थानाध्यक्ष आशीष कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजीत प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल आफताब आलम तथा कांस्टेबल संदीप कुमार व दिनेश कुमार रात्रि गश्त व चेकिंग में मामूर थे। इसी दौरान 19 जनवरी 2026 की रात गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के अंडरपास के नीचे सिकरीगंज क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए लगभग 20–30 कदम तक पीछा कर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।
 
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम सूरज सिंह पुत्र अनिरुद्ध सिंह, निवासी नकौड़ी, थाना सिकरीगंज, जिला गोरखपुर, उम्र 29 वर्ष बताया। तलाशी लेने पर उसके पास मौजूद एक पीठ्ठू बैग से 1.450 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। बरामदगी के बाद पुलिस ने मौके पर ही आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की।
 
पूछताछ में अभियुक्त ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि वह अपने गांव के रहने वाले रितेश्वर सिंह उर्फ रितेश सिंह पुत्र नागेन्द्र सिंह के साथ मिलकर नेपाल से अवैध गांजा लाता है और उसे पुड़िया बनाकर आसपास के इलाकों में तथा ट्रक चालकों को बेचता है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।
 
इस संबंध में थाना सिकरीगंज पर मु0अ0सं0 13/2026, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त सूरज सिंह का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके विरुद्ध पूर्व में वर्ष 2015 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है, जिसमें हत्या, बलात्कार, पोक्सो एक्ट सहित कई संगीन अपराध शामिल हैं।
 
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की कार्रवाइयाँ आगे भी लगातार जारी रहेंगी, ताकि नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel