बड़हलगंज में दर्दनाक हादसा: पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया 10 वर्षीय मासूम, करंट लगने से मौत
On
ग़ोला - गोरखपुर। बड़हलगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां पतंग उड़ाने के दौरान हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में शोक और मातम का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनिल गौड़ उर्फ कान्हा (उम्र लगभग 10 वर्ष) के रूप में हुई है। अनिल गांव में ही अन्य बच्चों के साथ पतंग उड़ा रहा था। इसी दौरान उसकी पतंग पास के एक पेड़ में फंस गई। पतंग निकालने के लिए अनिल पेड़ पर चढ़ गया।
दुर्भाग्यवश पेड़ के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में वह आ गया और तेज करंट लगते ही मौके पर ही गिर पड़ा। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोग दौड़कर पहुंचे और तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कराने की कोशिश की।
आनन-फानन में बच्चे को नीचे उतारा गया और स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही हादसे की खबर गांव में फैली, शोक की लहर दौड़ गई। मासूम की मौत से मां-बाप बेसुध हो गए। परिजनों का कहना है कि अनिल पढ़ाई में होशियार और बेहद चंचल बच्चा था। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
सूचना मिलते ही बड़हलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि आबादी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनें पहले भी खतरे का कारण बनी हैं। कई बार शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी खतरनाक लाइनों को आबादी से दूर किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर बच्चों की सुरक्षा और बिजली व्यवस्था की गंभीर खामियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मासूम अनिल की मौत ने पूरे क्षेत्र को गहरे शोक में डुबो दिया
बृजनाथ त्रिपाठी
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
14 Jan 2026
14 Jan 2026
13 Jan 2026
Post Comment
आपका शहर
15 Jan 2026 18:17:10
Longest Railway Bridge : भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है, जबकि एशिया में यह दूसरे स्थान...
अंतर्राष्ट्रीय
14 Jan 2026 21:34:09
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Comment List