महुआरी में बना सार्वजनिक शौचालय बना मिशाल
भदोही। डीघ ब्लॉक के तमाम गावों में बना सार्वजनिक शौचालय जहां स्वच्छता मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है वहीं कुछ गावों में सार्वजनिक शौचालय लापरवाही करने वालों के लिए एक मिशाल बन रहे है। डीघ ब्लॉक के महुआरी ग्राम सभा में बना सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई और रखरखाव की पुरे क्षेत्र में चर्चा है। और देखने से भी लगता है कि जो शौचालय की देखरेख करता है सच में काफ़ी मेहनत करता है।
महुआरी के ग्राम प्रधान रमेश मिश्रा ने बताया कि सरकार जिस तरह स्वच्छता को लेकर तमाम कार्यक्रम संचालित करती है पूरा प्रयास रहता है कि ग्राम सभा में उसका सही से क्रियान्वयन होना चाहिए। सार्वजनिक शौचालय के देखरेख के लिए लगाई गई केयर टेकर की सक्रियता और मेहनत की वजह से ग्राम सभा का शौचालय स्वच्छ और व्यवस्थित है। जंगीगंज महुआरी निवासी अरविन्द कुमार ने भी ग्राम सभा में बने सार्वजानिक शौचालय के साफ सफाई और रख रखाव की तारीफ की।
