महराजगंज पुलिस ने सी प्लान के माध्यम से बिछड़े दो मासूम बच्चों को परिवार से मिलाया 

भूल- वश नरायनपुर गांव से ठूठीबारी के चन्दन नदी पुल के तरफ आ गए 

महराजगंज पुलिस ने सी प्लान के माध्यम से बिछड़े दो मासूम बच्चों को परिवार से मिलाया 

सर्वेश प्रताप गुप्ता ,जिला प्रभारी

महराजगंज । उत्तर प्रदेश पुलिस का सी प्लान कम्युनिटी प्लान महराजगंज जिले के लिए वरदान साबित हुआ । बुधवार को दो मासूम नरगिस और गुलाम नाम के बच्चे और बच्ची भूल वश बरगदवा थाना क्षेत्र से ठूठीबारी थाना क्षेत्र के चन्दन नदी के पास रोते हुए जा रहे थें। अचानक ठूठीबारी पुलिस के मनोहर कुमार और मृत्युंजय सिपाही की नजर पड़ गई। दोनों पुलिसकर्मी ने बच्चों को पूछा बेटा क्यों रो रहे हो। पूछताछ में बच्चों का निवास स्थान नरायनपुर गांव पता चला। 

जानकारी के मुताबिक दो बच्चे नरगिस पुत्री अलाउद्दीन उम्र करीब 7 वर्ष निवासी नरायनपुर व गुलाम सोमानी उम्र करीब 5 साल पुत्र जलालुद्दीन निवासी नरायनपुर थाना बरगदवा पुलिस को रोते दिखाई दिए। यह दोनों बच्चे भूल वश थाना ठूठीबारी के चंदन नदी पुल की तरफ रोते हुए जा रहे थे । बच्चे रास्ता भूल गए थे । उनको जब दोनों पुलिसकर्मी के द्वारा रोक कर पता पूछने की कोशिश किया गया।
तब रोते हुए किसी तरह उनसे पता पूछ कर पुलिस बूथ के पास लाकर सी प्लान एप के माध्यम से नंबर निकाल कर गांव में संपर्क किया गया। जिसके बाद उनके परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई । जिसके बाद परिजन के आने के बाद बच्चों को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।

पुलिस विभाग में क्या है सी प्लान ?

शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल पर संकट, बगहावासियों में आक्रोश Read More शास्त्रीनगर–बेलवनिया गंडक पुल पर संकट, बगहावासियों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग ऐप है जो आम जनता और पुलिस के बीच जुड़ाव के लिए है।जिससे भूले बिछड़े लोगों को परिजनों तक मिलाना पुलिस लक्ष्य होते है। यह यूपी पुलिस की एक ऐप-आधारित पहल है । जिसका उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था में सुधार करना है।

मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब माँ दुराशनी मंदिर में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया खिचड़ी प्रसाद Read More मकर संक्रांति पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब माँ दुराशनी मंदिर में हजारों भक्तों ने ग्रहण किया खिचड़ी प्रसाद

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग कांग्रेस का योगी सरकार पर कटाक्ष, 'पहले मुसलमानों से और अब शंकराचार्य से कागज दिखाने के लिए कह रहे हैं बीजेपी के लोग
ब्यूरो प्रयागराज। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश प्रशासन द्वारा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को नोटिस जारी किए जाने का हवाला देते हुए...

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel