महराजगंज पुलिस ने सी प्लान के माध्यम से बिछड़े दो मासूम बच्चों को परिवार से मिलाया
भूल- वश नरायनपुर गांव से ठूठीबारी के चन्दन नदी पुल के तरफ आ गए
सर्वेश प्रताप गुप्ता ,जिला प्रभारी
जानकारी के मुताबिक दो बच्चे नरगिस पुत्री अलाउद्दीन उम्र करीब 7 वर्ष निवासी नरायनपुर व गुलाम सोमानी उम्र करीब 5 साल पुत्र जलालुद्दीन निवासी नरायनपुर थाना बरगदवा पुलिस को रोते दिखाई दिए। यह दोनों बच्चे भूल वश थाना ठूठीबारी के चंदन नदी पुल की तरफ रोते हुए जा रहे थे । बच्चे रास्ता भूल गए थे । उनको जब दोनों पुलिसकर्मी के द्वारा रोक कर पता पूछने की कोशिश किया गया।
तब रोते हुए किसी तरह उनसे पता पूछ कर पुलिस बूथ के पास लाकर सी प्लान एप के माध्यम से नंबर निकाल कर गांव में संपर्क किया गया। जिसके बाद उनके परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई । जिसके बाद परिजन के आने के बाद बच्चों को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया।
पुलिस विभाग में क्या है सी प्लान ?
उत्तर प्रदेश पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग ऐप है जो आम जनता और पुलिस के बीच जुड़ाव के लिए है।जिससे भूले बिछड़े लोगों को परिजनों तक मिलाना पुलिस लक्ष्य होते है। यह यूपी पुलिस की एक ऐप-आधारित पहल है । जिसका उद्देश्य सामुदायिक पुलिसिंग और कानून व्यवस्था में सुधार करना है।

Comment List