कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना को बचाने का लिया संकल्प 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना को बचाने का लिया संकल्प 

देवरिया। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए मनरेगा बचाओ संग्राम के अंतर्गत जनपद की ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रविवार को रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के उसका गांव, अमवां पाण्डेय गांव व हिरन्दापुर गांव तथा देवरिया विधानसभा क्षेत्र के देवरिया मीर गांव और पिपरपाती गांव में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया। इन चौपालों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पूर्व मनरेगा श्रमिकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर योजना को बचाने का संकल्प लिया।
 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय शेखर मल्ल ‘रोशन’ ने कहा कि मनरेगा कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक देन है, जिसने करोड़ों गरीब परिवारों को सम्मान के साथ रोजगार देने का कार्य किया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार बजट में कटौती, मजदूरी भुगतान में देरी और नियमों में बदलाव कर इस जनकल्याणकारी योजना को धीरे-धीरे समाप्त करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी मनरेगा को उसके मूल स्वरूप में बहाल कराने तक गांव-गांव संघर्ष करेगी।
 
मनरेगा बचाओ संग्राम के जिला कोऑर्डिनेटर सत्य प्रताप मिश्रा ‘अंशु’ ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण मजदूरों की जीवनरेखा है। इस योजना से पलायन पर रोक लगी है और गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। जिला प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते छह दिनों से लगातार पूरे जनपद में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आगे भी ग्राम चौपालों के माध्यम से आंदोलन को विस्तार दिया जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, विजय शंकर मिश्रा, अब्दुल जब्बार सहित कई वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel