सिंगाही पुलिस पर किसान से अवैध वसूली का आरोप

गन्ने की पत्ती जलाने के नाम पर रुपये लेने का मामला

सिंगाही पुलिस पर किसान से अवैध वसूली का आरोप

सिंगाही खीरी। थाना क्षेत्र सिंगाही में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं। गन्ने की पत्ती जलाने के आरोप में एक किसान से कथित रूप से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने संबंधित किसान पर गन्ने की पत्ती जलाने का आरोप लगाया और उसे थाने पर बुलाकर पांच सौ रुपये लेने का लगाया आरोप।
 
पीड़ित किसान का कहना है कि पुलिस के दबाव में आकर उसे पैसे देने पड़े। घटना के बाद क्षेत्र के किसानों में असंतोष देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि प्रशासन को नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए न कि दंड के नाम पर मौके पर वसूली पर।
 
मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी इस प्रकरण का संज्ञान लेते हैं या नहीं। अगर किसान पत्ती जलाए न तो उस पत्ती का क्या करे। हमेशा किसानों के साथ शौषण होता आ रहा है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले का संज्ञान  नहीं है देख करके बताते हैं!
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत मैं ठीक हूं, आप टेंशन मत लेना… ईरान में पढ़ रही भारतीय छात्रा का परिवार को संदेश, वीडियो में बताई जमीनी हकीकत
नई दिल्ली। ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों और इंटरनेट शटडाउन के बीच वहां पढ़ रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षा को...

Online Channel