Haryana: हरियाणा में हिस्ट्रीशीटर की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपी टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम जिले में दिल्ली के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मनोज ओझा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दिल्ली के पटपड़गंज निवासी लोकेश (21 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से टैक्सी ड्राइवर है और 12वीं तक पढ़ा हुआ है।
हिसार में हत्या की साजिश, लेकिन नाकाम रहे आरोपी
वापसी में हुआ विवाद, गुरुग्राम में चली गोली
हिसार से दिल्ली लौटते समय मानेसर के पास कार में सवार तीनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि खेड़की दौला टोल प्लाजा के पास तनिष ने गाड़ी में रखे अवैध हथियारों में से अपने पास मौजूद पिस्तौल से मनोज ओझा को गोली मार दी। गोली लगते ही मनोज ओझा की मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद आरोपी फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद लोकेश और उसका साथी तनिष मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए लोकेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी तनिष की तलाश जारी है।


Comment List