Haryana: हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

Haryana: हरियाणा में रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला

Haryana News: हरियाणा में रोहतक जिले के रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। रेलवे बोर्ड ने रोहतक और असम के कामाख्या के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की स्वीकृति दे दी है। इस फैसले के साथ ही रोहतक को पूर्वोत्तर भारत से पहली बार सीधा रेल संपर्क मिलने जा रहा है। अब तक इस रूट पर यात्रा करने के लिए यात्रियों को दिल्ली या अन्य बड़े जंक्शन पर ट्रेन बदलनी पड़ती थी।

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह ट्रेन 15671 और 15672 नंबर से साप्ताहिक रूप में संचालित की जाएगी। 15671 कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार रात 10 बजे कामाख्या से रवाना होगी और लगभग दो दिन का सफर तय कर रविवार दोपहर 2:45 बजे रोहतक पहुंचेगी। वहीं, वापसी में 15672 रोहतक–कामाख्या अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार रात 10:10 बजे रोहतक से चलेगी और मंगलवार दोपहर 12:15 बजे कामाख्या पहुंचेगी।

हालांकि, ट्रेन के संचालन की औपचारिक तिथि और अंतिम टाइम टेबल अभी जारी नहीं किया गया है। प्रस्तावित रूट के अनुसार यह ट्रेन असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा से होकर गुजरेगी। रास्ते में काठिहार, छपरा, वाराणसी, प्रयागराज और दिल्ली जैसे प्रमुख स्टेशनों के अलावा रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरौनी, बेगूसराय, हाजीपुर, सोनपुर, बलिया, गाजियाबाद और बहादुरगढ़ जैसे स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव रहेगा।

इस नई ट्रेन के शुरू होने से रोहतक के साथ-साथ झज्जर, सोनीपत और भिवानी क्षेत्र के यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा। असम और पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा अब न सिर्फ आसान होगी, बल्कि समय और खर्च दोनों की भी बचत होगी।

Chand Kab Niklega: मध्य प्रदेश में इस समय होंगे चांद के दर्शन, जानें सही टाइमिंग  Read More Chand Kab Niklega: मध्य प्रदेश में इस समय होंगे चांद के दर्शन, जानें सही टाइमिंग

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel