Gold Silver Price: सोना-चांदी में जबरदस्त तेजी, जानें आज के ताजा रेट्स

Gold Silver Price: सोना-चांदी में जबरदस्त तेजी, जानें आज के ताजा रेट्स

Gold Silver Price: देश में आज सोने और चांदी के भाव में जोरदार तेजी देखने को मिली है। जहां एक ओर भारतीय शेयर बाजार निगेटिव में कारोबार कर रहा है, वहीं कमोडिटी बाजार हरे निशान में नजर आ रहा है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी अपने ऑलटाइम हाई स्तर पर पहुंच गई है, जबकि सोने के दाम भी नई ऊंचाइयों के करीब पहुंच गए हैं।

स्पॉट मार्केट में 10 ग्राम सोने के भाव में 1,940 रुपये की बड़ी तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद गोल्ड का रेट 1,41,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी के दाम में भी जबरदस्त उछाल आया है। सिल्वर के भाव करीब 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम चढ़कर 2,62,240 रुपये पर पहुंच गए हैं।

दिल्ली-मुंबई में भी बढ़े भाव

देश की राजधानी दिल्ली में आज सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए हैं। दिल्ली में 10 ग्राम सोना 1,40,770 रुपये में बिक रहा है, जबकि चांदी के लिए 2,60,850 रुपये प्रति किलोग्राम चुकाने पड़ रहे हैं। लगभग इसी तरह के भाव देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी देखने को मिले। मुंबई में खबर लिखे जाने तक 10 ग्राम सोना 1,41,029 रुपये और चांदी 2,61,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

Maruti Suzuki: मारुति जिम्नी पर बंपर ऑफर, मिल रहा है 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट Read More Maruti Suzuki: मारुति जिम्नी पर बंपर ऑफर, मिल रहा है 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट

MCX पर वायदा बाजार में भी रफ्तार
स्पॉट मार्केट के साथ-साथ वायदा बाजार में भी सोने-चांदी में तेजी जारी है। MCX पर 5 फरवरी 2026 को एक्सपायर होने वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 1,892 रुपये की तेजी के साथ 1,40,711 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 5 मार्च 2026 को एक्सपायर होने वाली चांदी की कॉन्ट्रैक्ट कीमत 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम उछलकर 2,62,877 रुपये पर पहुंच गई, जो इसका ऑलटाइम हाई स्तर है।

Ooty Tour: सर्दियों में घूमने के लिए ये हिल स्टेशन है बेस्ट, IRCTC ने पेश किया ये जबरदस्त टूर पैकेज  Read More Ooty Tour: सर्दियों में घूमने के लिए ये हिल स्टेशन है बेस्ट, IRCTC ने पेश किया ये जबरदस्त टूर पैकेज

आगे भी बनी रहेगी गोल्ड की चमक?

Rainfall Alert: देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट Read More Rainfall Alert: देश के इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

2025 में अब तक सोने की कीमतों ने ऐतिहासिक तेजी दर्ज की है। इस तेज उछाल के बाद कुछ निवेशकों को आगे सुस्ती की आशंका जरूर है, लेकिन वैश्विक स्तर के कई बड़े मनी मैनेजर्स अब भी गोल्ड को लेकर सकारात्मक बने हुए हैं। उनका मानना है कि जिन कारणों से सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है, वे फैक्टर अभी भी बने हुए हैं।

Morgan Stanley के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर माइक विल्सन के मुताबिक, सोना अब एक तरह से “एंटी-फिएट करेंसी” बन चुका है। जब कागजी मुद्राओं पर भरोसा कमजोर पड़ता है, तो निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने की ओर रुख करते हैं। हालांकि इतिहास यह भी बताता है कि बड़ी तेजी के बाद सोने में लंबे समय तक ठहराव या सुस्ती देखी जा सकती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel