सोनभद्र नियमों की अनदेखी करने वाले 110 जन सेवा केंद्रों पर गिरी गाज, जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

मानकों का पालन न करने वाले CSC केंद्रों को तत्काल प्रभाव से किया गया बंद

सोनभद्र नियमों की अनदेखी करने वाले 110 जन सेवा केंद्रों पर गिरी गाज, जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

रेट लिस्ट और ब्रांडिंग न होने पर भारत सरकार के आईटी मंत्रालय के निर्देश पर हुई कार्रवाई

अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश-

 जनपद में सरकारी सेवाओं के नाम पर पारदर्शिता और मानकों की अनदेखी करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिला प्रशासन एवं भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 110 जन सेवा केंद्रों को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। सीएससी के जिला प्रबंधक अभय कुमार गोंड ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान कई केंद्रों पर भारी अनियमितताएं पाई गईं।

यह कार्रवाई मुख्य रूप से उन केंद्रों पर की गई है जहाँ अनिवार्य CSC ब्रांडिंग (अधिकृत बोर्ड) नहीं लगा था। सरकारी सेवाओं की निर्धारित रेट लिस्ट (शुल्क सूची) प्रदर्शित नहीं की गई थी। जिला प्रबंधक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में अब केवल वही जन सेवा केंद्र संचालित हो सकेंगे जो पारदर्शिता और सरकारी मानकों के अनुरूप कार्य करेंगे। उन्होंने कहा, जिन केंद्रों पर न तो प्रॉपर ब्रांडिंग पाई गई और न ही सेवा शुल्क की सूची लगी थी, उन्हें चिन्हित कर बंद किया गया है। यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा।

महाराजगंज : ठंड का बढ़ा प्रचंड प्रकोप ,जिम्मेदार अलाव की व्यवस्था में फेल  Read More महाराजगंज : ठंड का बढ़ा प्रचंड प्रकोप ,जिम्मेदार अलाव की व्यवस्था में फेल 

प्रशासन का कहना है कि इस सख्त कदम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को सरकारी सेवाओं के नाम पर होने वाली अतिरिक्त वसूली (ओवरचार्जिंग) से बचाना है। अधिकृत केंद्रों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित होने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग बिना किसी भ्रम के अपनी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। विभाग ने सभी सीएससी संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में अनिवार्य ब्रांडिंग या रेट लिस्ट लगाने में कोई भी कोताही पाई गई, तो संबंधित केंद्र का लाइसेंस बिना किसी पूर्व सूचना के निरस्त कर दिया जाएगा। यदि आप किसी जन सेवा केंद्र पर जाते हैं, तो वहां लगी सरकारी रेट लिस्ट जरूर देखें। यदि कोई संचालक निर्धारित शुल्क से अधिक राशि की मांग करता है या केंद्र पर अधिकृत बोर्ड नहीं है, तो इसकी शिकायत जिला सीएससी प्रबंधक कार्यालय में करें।

भावना संस्था द्वारा कम्बल वितरण आयोजन संपन्न Read More भावना संस्था द्वारा कम्बल वितरण आयोजन संपन्न

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel