Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: आज 09 जनवरी 2025 को सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी लौटती हुई नजर आ रही है। बीते दो दिनों की गिरावट के बाद निवेशकों के लिए राहत की खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती के संकेत मिल रहे हैं, जिसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि आज MCX पर कारोबार खुलते ही सोना-चांदी के दामों में उछाल देखने को मिलेगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी मजबूत
गौरतलब है कि गुरुवार को MCX पर गिरावट के बाद सोना 1,37,700 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,42,631 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
आज भारत में सोने-चांदी के ताजा रेट
-
24 कैरेट सोना: 1,37,990 रुपये प्रति 10 ग्राम
-
22 कैरेट सोना: 1,26,490 रुपये प्रति 10 ग्राम
-
18 कैरेट सोना: 1,03,490 रुपये प्रति 10 ग्राम
-
चांदी: 2,51,900 रुपये प्रति किलो
बीते दिन लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज होने के बाद आज कीमतों में रिकवरी देखी जा रही है।
डॉलर में मजबूती की वजह
अमेरिका से रोजगार से जुड़े मिश्रित आंकड़े सामने आए हैं। नवंबर में आई भारी गिरावट के बाद दिसंबर में वेतन वृद्धि उम्मीद से कम रही। इससे फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले को लेकर तस्वीर थोड़ी साफ होती दिख रही है।
इन्हीं कारणों और वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव के बीच डॉलर में मजबूती आई है, जिसका असर कीमती धातुओं पर भी पड़ा है।
आज आपके शहर में सोने-चांदी के भाव
-
दिल्ली:
-
24 कैरेट सोना – 1,38,140 रुपये/10 ग्राम
-
22 कैरेट सोना – 1,26,640 रुपये/10 ग्राम
-
-
मुंबई:
-
24 कैरेट सोना – 1,37,990 रुपये/10 ग्राम
-
22 कैरेट सोना – 1,26,490 रुपये/10 ग्राम
-
-
भोपाल:
-
22 कैरेट सोना – 1,26,540 रुपये/10 ग्राम
-
-
चेन्नई:
-
24 कैरेट सोना – 1,39,080 रुपये/10 ग्राम
-
22 कैरेट सोना – 1,27,490 रुपये/10 ग्राम
-
-
कोलकाता:
-
24 कैरेट सोना – 1,37,990 रुपये/10 ग्राम
-
-
आगरा:
-
22 कैरेट सोना – 1,26,640 रुपये/10 ग्राम
-
चांदी का भाव
-
-
दिल्ली, मुंबई, भोपाल, आगरा और कोलकाता – 2,51,900 रुपये/किलो
-
चेन्नई – 2,71,900 रुपये/किलो
-


Comment List