Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें क्या है वजह

Haryana: हरियाणा के इन जिलों में धारा 163 लागू, जानें क्या है वजह

Haryana News: देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस सूर्यकांत शुक्रवार को हरियाणा के हांसी और हिसार के दौरे पर रहेंगे। वे दो दिनों तक हिसार में ठहरेंगे। शुक्रवार को सबसे पहले वह हांसी बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद शाम करीब 5 बजे हिसार के लघु सचिवालय परिसर पहुंचेंगे, जहां वे 316 नए चैंबरों का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन के बाद अदालत परिसर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में भी उनकी शिरकत होगी।

50 हाईकोर्ट जजों की मौजूदगी, कड़े सुरक्षा इंतजाम

मुख्य न्यायाधीश के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने हिसार और हांसी में धारा 163 लागू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस प्रशासन ने 3 IPS अधिकारी, 11 DSP और पुलिस की 9 कंपनियां तैनात की हैं। प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा के सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस कार्यक्रम में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के करीब 50 जज भी शामिल होंगे।

रात्रिभोज और पुराने जुड़ाव की यादें

New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत Read More New Expressway: हरियाणा के पलवल से अलीगढ़ तक बनेगा ये नया एक्सप्रेसवे, इन लोगों की बदलेगी किस्मत

प्रदेश सरकार की ओर से शहर के एक होटल में रात्रिभोज की व्यवस्था की गई है। जस्टिस सूर्यकांत का हिसार से गहरा जुड़ाव रहा है। मुख्य न्यायाधीश बनने से पहले भी वे अपने गांव पेटवाड़ आए थे। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय से पढ़ाई की थी और हिसार बार में करीब छह महीने तक वकालत की प्रैक्टिस भी की थी।

Haryana: डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, एक बार फिर जेल से आएगा बाहर  Read More Haryana: डेरा प्रमुख राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल, एक बार फिर जेल से आएगा बाहर

हिसार से सुप्रीम कोर्ट तक का सफर

Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार ने खाते में भेजे 217 करोड़ रुपये  Read More Haryana: हरियाणा में इन परिवारों के लिए खुशखबरी, सरकार ने खाते में भेजे 217 करोड़ रुपये

10 फरवरी 1962 को हरियाणा के हिसार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत आज देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश बन चुके हैं। हाल ही में राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel