Haryana: हरियाणा में कब्जा छुड़ाने पहुंची पुलिस पर पथराव, युवक ने खुद को लगाई आग
पुलिस कार्रवाई के दौरान युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
जानकारी के मुताबिक, पुलिस अदालत के आदेश पर मकान खाली करवाने के लिए दोपहर करीब ढाई बजे राम विहार कॉलोनी पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान मकान में रह रहे राजेश ने अचानक खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने की कोशिश की और घायल राजेश को एम्बुलेंस से हिसार सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर किया पथराव
Read More IAS Success Story: चाय बेचने वाले का बेटा बना IAS अफसर, बिना कोचिंग तीन बार क्रैक किया UPSC एग्जामघटना के बाद कॉलोनी के लोगों में आक्रोश फैल गया और गली में मौजूद लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। इस दौरान ई-एएसआई बृजलाल सहित कुछ महिला पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
मौके पर पहुंचे एएसपी, भारी पुलिस बल तैनात
पथराव और तनाव की सूचना मिलते ही एएसपी मुद्गल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए भारी पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
14–15 साल से मकान में रह रहा था राजेश
बताया जा रहा है कि राजेश पिछले करीब 14–15 वर्षों से राम विहार कॉलोनी के इसी मकान में रह रहा था। ऋषि नगर निवासी कृष्ण ने मकान पर अपना अधिकार जताते हुए अदालत में केस दायर किया था। कोर्ट का फैसला कृष्ण के पक्ष में आया, जिसके बाद पुलिस को कब्जा छुड़ाने के आदेश मिले थे।
ताला तोड़कर सामान निकाल रही थी पुलिस
अदालत के आदेश के बाद पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर अंदर रखा सामान बाहर निकालना शुरू किया। इसी दौरान राजेश ने विरोध जताते हुए यह खौफनाक कदम उठा लिया। आग लगते ही पुलिसकर्मी उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे बचाने की कोशिश की।
पत्नी का आरोप: किश्तों में खरीदा था मकान
राजेश की पत्नी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जागीरो देवी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने कृष्ण से किश्तों में पैसे देकर यह मकान खरीदा था, लेकिन उन्हें प्लॉट के दस्तावेज नहीं दिए गए। उनका कहना है कि कृष्ण ने अदालत में उन्हें किराएदार बताया, जबकि इस मामले को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में भी याचिका दायर कर रखी है।


Comment List