छितौनी इंटर कॉलेज–मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम

छितौनी इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को सुरक्षा व साइबर जागरूकता की जानकारी

छितौनी इंटर कॉलेज–मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम

कुशीनगर। छितौनी कस्बा स्थित छितौनी इंटर कॉलेज में बुधवार को मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत साइबर हेल्प डेस्क द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हनुमानगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार एवं महिला कांस्टेबल ज्योति तिवारी ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सम्मान तथा साइबर अपराध से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि अन्याय के विरुद्ध चुप रहना अपराधियों को बढ़ावा देता है, इसलिए छात्राओं को गलत के खिलाफ आवाज उठाने में संकोच नहीं करना चाहिए। उन्होंने आत्मसंयम, चरित्र निर्माण और आत्मरक्षा पर विशेष बल दिया। साथ ही बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है, जिसके तहत एंटी रोमियो दल और डायल 112 की टीमें विद्यालयों के आवागमन समय में विशेष निगरानी रखती हैं।
उन्होंने छात्राओं को किसी के बहकावे में आकर गलत आरोप न लगाने, सच्चाई के साथ खड़े रहने तथा मोबाइल में किसी भी प्रकार की अवांछित फाइल डाउनलोड न करने की सलाह दी। साथ ही अपरिचित व्यक्तियों से चैट न करने का भी सुझाव दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि पुलिस हर परिस्थिति में छात्राओं के साथ खड़ी है।
महिला कांस्टेबल ज्योति तिवारी ने साइबर अपराध से जुड़े अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राओं को सतर्क रहने के उपाय बताए।
कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य आकाश कुमार सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया, जबकि संचालन शिक्षक शिवेंद्र प्रकाश ने किया।
इस अवसर पर शिक्षक सुशील कुमार, आदर्श तिवारी, विजय कुशवाहा, संजीव सिंह, दिनेश यादव, बिदुर जायसवाल, उपेंद्र गुप्ता, विवेकानंद यादव, नीतीश गुप्ता, महेश साहनी, प्रमोद सिंह सहित निधि गुप्ता, रिपिका, शीतल कुशवाहा, पूजा यादव, रोशनी शर्मा, रीमा देवी, अंजली कांडू, आकाश गुप्ता एवं अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel