दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

अपराध व अपराधियों की रोकथाम के लिए सोनभद्र पुलिस प्रतिबद्ध

दुद्धी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

अजित सिंह/राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट) 

दुद्धी/सोनभद्र-

दुद्धी पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य वांछित अभियुक्तों की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 01.01.2026 को प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, थाना दुद्धी जनपद सोनभद्र के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0-01/2026, धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम, 1986 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस मामले में महेन्द्र कुमार यादव पुत्र विजय यादव निवासी घिवढ़ी थाना विंढमगंज जनपद सोनभद्र सहित कुल 04 अभियुक्त नामजद थे।

बलरामपुर में भाकियू भानू का प्रदर्शन, ठेकेदारों की मनमानी: इंफ्रामेट्री बोर्ड न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी  Read More बलरामपुर में भाकियू भानू का प्रदर्शन, ठेकेदारों की मनमानी: इंफ्रामेट्री बोर्ड न लगाने पर आंदोलन की चेतावनी

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के विशेष निर्देशों तथा अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी दुद्धी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 05.01.2026 को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए वांछित अभियुक्त महेन्द्र कुमार यादव पुत्र विजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ओबरा में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात ,महाकाल सेवा समिति ने राम मंदिर में बनाई रणनीति Read More ओबरा में महाशिवरात्रि पर निकलेगी भव्य शिव बारात ,महाकाल सेवा समिति ने राम मंदिर में बनाई रणनीति

गिरफ्तारी का स्थान व समय:

#Lucknow एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल क्राइम का खुलासा Read More #Lucknow एरा मेडिकल कॉलेज में मेडिकल क्राइम का खुलासा

दिनांक 05.01.2026, समय 08:23 बजे, ग्राम जाबर स्थित कनहर पुल के पास, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

महेन्द्र कुमार यादव पुत्र विजय यादव, निवासी घिवढ़ी, थाना विंढमगंज, जनपद सोनभद्र।

आपराधिक इतिहास (अभियोग):

मु0अ0सं0-81/25, धारा 3/5(a)/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, थाना दुद्धी, जनपद सोनभद्र।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से-उ0नि0 कुंवर सिंह,हे0का0 महताब अहमद,  हे0का0 सर्वेश सिंह, हे0का0 मो0 खालिद खां, शामिल रहे। पुलिस द्वारा अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत दिल्ली दंगों के बड़े साजिश मामले में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत नहीं, अन्य पांच आरोपियों को मिली राहत
नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट ने आज 2020 के उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगों से जुड़े कथित 'बड़ी साजिश' मामले में बड़ा फैसला...

Online Channel