Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: एमसीएक्स के बाद अब सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। सोमवार को चांदी के भाव में बड़ी छलांग लगी है, जबकि सोना भी करीब हजार रुपये महंगा हुआ है। ताजा दरों के मुताबिक, चांदी 2,225 रुपये उछलकर 2,36,775 रुपये प्रति किलो (बिना जीएसटी) पर पहुंच गई है। जीएसटी जोड़ने के बाद चांदी का भाव 2,43,878 रुपये प्रति किलो हो गया है।
पिछले बंद भाव से तुलना
शुक्रवार, 2 जनवरी को चांदी बिना जीएसटी 2,34,550 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं, सोना 1,34,782 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। आज दोनों धातुओं में मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत हुई।
हालांकि, मौजूदा तेजी के बावजूद सोना अभी अपने ऑल टाइम हाई से नीचे बना हुआ है। 29 दिसंबर 2025 को सोने ने 1,38,181 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड स्तर छुआ था, जिसके मुकाबले यह अब करीब 2,440 रुपये सस्ता है। वहीं, चांदी भी अपने उच्चतम स्तर 2,43,483 रुपये से करीब 6,663 रुपये नीचे चल रही है।
आईबीजेए ने जारी किए ताजा रेट
ये सभी दरें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी की गई हैं। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है—एक बार दोपहर करीब 12 बजे और दूसरी बार शाम 5 बजे। फिलहाल ये दरें दोपहर 12 बजे जारी किए गए रेट पर आधारित हैं।
कैरेट के हिसाब से सोने के ताजा भाव (बिना मेकिंग चार्ज)
-
23 कैरेट सोना: 936 रुपये की तेजी के साथ 1,35,178 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी समेत 1,39,233 रुपये
-
22 कैरेट सोना: 860 रुपये महंगा होकर 1,24,320 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी समेत 1,28,049 रुपये
-
18 कैरेट सोना: 704 रुपये की तेजी के साथ 1,01,791 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी समेत 1,04,844 रुपये
-
14 कैरेट सोना: 549 रुपये बढ़कर 79,397 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी समेत 81,778 रुपये


Comment List