Motorola Edge 70: मोटोरोला का सबसे पतला स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, जान लें कीमत और फीचर्स
Motorola Edge 70: मोटोरोला का अब तक का सबसे पतला मिलिट्री-ग्रेड स्मार्टफोन आखिरकार भारतीय मार्केट में एंट्री करने जा रहा है। कंपनी ने Motorola Edge 70 की लॉन्च डेट का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक समर्पित माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुकी है, जो इसके भारत में जल्द आने की पुष्टि करती है। टीज़र के अनुसार, यह हैंडसेट मात्र 5.99 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के साथ आएगा। फोन भारत में तीन प्रीमियम पैनटोन-क्यूरेटेड रंगों—ब्रॉन्ज़ ग्रीन, गैजेट ग्रे और लिली पैड में उपलब्ध होगा।
कंपनी ने फोन की आधिकारिक माइक्रोसाइट को अपडेट कर दिया है, जिससे इसके कई अहम फीचर्स की पुष्टि भी हो गई है। Motorola Edge 70 में 5000mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी जाएगी, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बेहतर थर्मल मैनेजमेंट के लिए इसमें वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम भी मौजूद होगा।
everyTHIN done the right way.
— Motorola India (@motorolaindia) December 8, 2025
At just 5.99mm, the motorola edge 70 sets a new benchmark for slimness without compromise.
Launching 15th December on Flipkart, https://t.co/azcEfy2uaW, and leading retail stores. #MotorolaEdge70 #Motorola #ImpossiblyThin pic.twitter.com/7K8AbQ4StK
फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 1.5K रेज़ॉल्यूशन, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन और Dolby Atmos सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो डिवाइस Android 16-आधारित Hello UI पर चलेगा। मोटोरोला ने Edge 70 के लिए 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट का वादा किया है।
कैमरा कैपेबिलिटी भी इस फोन की बड़ी खासियत है। कंपनी का दावा है कि Edge 70 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और मैक्रो विजन सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा। वहीं, फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50-मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल कैमरा दिया गया है।
मोटोरोला Edge 70 को मजबूती और टिकाऊपन के मामले में भी काफी दमदार बताया जा रहा है। फोन MIL-STD 810H मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसके अलावा इसमें धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 + IP69 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे इस सेगमेंट के सबसे रग्ड और प्रीमियम स्मार्टफोन्स में से एक बनाती है।

Comment List