Jio ने पेश किया ये शानदार प्लान, 200 रुपये से कम में मिलेंगे ये फायदे
Jio Plan: अगर आप डुअल सिम फोन में Reliance Jio और Airtel दोनों का इस्तेमाल करते हैं, तो रिचार्ज करने से पहले यह जानना जरूरी है कि कौन सा प्लान 28 दिन की वैधता के साथ सबसे सस्ता और फायदेमंद है। हम आज आपको दोनों कंपनियों के सबसे सस्ते 28 दिन के प्रीपेड प्लान की कीमत और बेनिफिट्स के अंतर के बारे में जानकारी देंगे, ताकि आप सही प्लान का चुनाव कर सकें।
Reliance Jio का 28 दिन का सबसे सस्ता प्लान ₹189 का है। इस प्लान में प्रीपेड यूजर्स को 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, और डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64kbps पर लिमिट हो जाती है। इसके अलावा यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में Jio TV और Jio AI Cloud का उपयोग शामिल है।
Airtel 199 Plan
Airtel का सबसे सस्ता 28 दिन का प्लान 199 रुपये का है, जो Jio के 189 रुपये वाले प्लान से 10 रुपए महंगा है। इस प्लान में भी रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। 10 रुपये ज्यादा खर्च करने पर यूजर्स को अतिरिक्त लाभ जैसे स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून और Perplexity Pro AI भी मिलते हैं। कुल SMS की संख्या इस प्लान में जियो की तुलना में अधिक है, क्योंकि Jio प्लान में कुल 300 SMS मिलते हैं, जबकि Airtel प्लान में प्रतिदिन 100 SMS का फायदा होता है।
दोनों ही प्लान की वैधता 28 दिन की है। अगर आप डेटा और कॉलिंग के हिसाब से केवल बेसिक इस्तेमाल कर रहे हैं तो Jio 189 रुपये का प्लान बेहतर विकल्प हो सकता है। वहीं, अगर आपको ज्यादा SMS और अतिरिक्त फीचर्स चाहिए तो Airtel 199 रुपये का प्लान फायदेमंद साबित होता है।

Comment List