Bhojpuri Song: खेसारी लाल का 'तेलचट्टा' गाना हुआ रिलीज, सपना चौहान के साथ किया जबरदस्त रोमांस
गाने में खेसारी और सपना का रोमांटिक अंदाज
भोजपुरी सॉन्ग ‘तेलचट्टा’ को खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज में गाया है। गाने में उनके साथ एक्ट्रेस सपना चौहान हैं। सॉन्ग में सपना कहती हैं कि “जब से आप कलकत्ता गए हैं, तब से लापता हो गए हैं।” सपना का साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज लुक दर्शकों को आकर्षित कर रहा है, जबकि खेसारी का स्टाइलिश अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है।
गाने की टीम
Read More उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की तरफ से आयोजित संस्कृति उत्सव 2026 की जनपद स्तर की प्रतियोगिता आयोजितइस गाने के लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं और आर के पांडे इसका कंपोजर हैं। म्यूजिक डायरेक्शन दिनेश रेलहन ने किया है और वीडियो एडिटर पवन पाल हैं। गाना वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
‘तेलचट्टा’ गाना हो रहा ट्रेंड
रिलीज होते ही गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर वायरल हो गया। 5 घंटे के भीतर ही 1 लाख 50 हजार से अधिक व्यूज प्राप्त हुए। फैंस कमेंट्स के जरिए अपने खुशी का इज़हार कर रहे हैं।

Comment List