सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ ग्राम पंचायत सराय बरवबंड सिंह में ग्राम चौपाल का आयोजन

ग्राम चौपाल में शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा एवं लाभार्थियों को सीधे लाभ पहुंचाने पर बल

 सीडीओ की अध्यक्षता में हुआ ग्राम पंचायत सराय बरवबंड सिंह में ग्राम चौपाल का आयोजन

अमेठी । मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड गौरीगंज के ग्राम पंचायत सराय बरवबंड सिंह में ग्राम चौपाल का आयोजन संपन्न हुआ। ग्राम चौपाल के दौरान पंचायत सचिव द्वारा ग्राम पंचायत की सामान्य जानकारी से अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में कुल 02 राजस्व ग्राम — सराय बरवबंड सिंह और धनी जलालपुर सम्मिलित हैं। ग्राम पंचायत में कुल 295 परिवार निवासरत हैं, जिनमें क्रमशः 174 तथा 121 परिवार दोनों राजस्व ग्रामों में रहते हैं। कुल जनसंख्या 1669 है, जिसमें क्रमशः 984 तथा 685 की जनसंख्या दोनों ग्रामों में निवास करती है। ग्राम पंचायत में अनुसूचित जाति की कुल जनसंख्या 381 है।
 
ग्राम पंचायत में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक तथा कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं तथा निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरपीपुर लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ग्राम चौपाल के दौरान परियोजना निदेशक एवं प्रभारी खंड विकास अधिकारी गौरीगंज ऐश्वर्य यादव, सहायक विकास अधिकारी पंचायत पंकज मोहन मिश्र, सहायक विकास अधिकारी आइएसबी सरला कनौजिया, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारी कृषि, ग्राम प्रधान फैजल अंसारी, पंचायत सचिव महेश चंद्र मिश्रा, कोटेदार तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान तथा खंड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि लेखपाल, ग्राम रोजगार सेवक, एएनएम, आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा सहायिका चौपाल के दौरान एसएआर कार्य में लगे हैं। ग्राम चौपाल में शासन की प्रत्येक जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित ग्रामवासियों को प्रदान की गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में 424 कृषक पंजीकृत पाए गए तथा उपस्थित लाभार्थियों ने पुष्टि की कि उन्हें सहायता की राशि समय से प्राप्त हो रही है। निर्देशित किया गया कि ऐसे कृषक जो किसी कारण से निष्क्रिय हैं, उनकी समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर उन्हें पुनः योजना का लाभ उपलब्ध कराया जाए।
 
पात्रगृहस्थी तथा अंत्योदय अन्न योजना के संदर्भ में ग्राम पंचायत में 183 पात्रगृहस्थी तथा 94 अंत्योदय कार्डधारक पाए गए तथा उपस्थित लाभार्थियों ने पुष्टि की कि उन्हें नियमित रूप से राशन उपलब्ध हो रहा है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (फेज–2) के अंतर्गत ग्राम पंचायत में 37 लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं तथा पुष्टि की गई कि किस्तें प्राप्त हुई हैं। निर्देशित किया गया कि ग्राम में कोई भी व्यक्ति खुले में शौच न करे तथा पात्र लाभार्थियों का सर्वे कर सूची जनपद स्तर पर प्रेषित की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना–ग्रामीण के अंतर्गत ग्राम पंचायत में 20 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं तथा 141 व्यक्तियों का सर्वे फीड किया जा चुका है।
 
लाभार्थियों ने पुष्टि की कि आवास प्राप्त हो चुके हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत में 5 स्वयं सहायता समूह सक्रिय हैं। समूह सखी द्वारा समूह की गतिविधियों, बैठक, वित्तीय अनुशासन तथा आजीविका क्रियाकलापों के बारे में जानकारी दी गई। निर्देशित किया गया कि समूह की महिलाओं को उनके कौशल के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका संसाधनों में वृद्धि सुनिश्चित की जाए।
 
पेंशन योजनाओं (वृद्धावस्था, निराश्रित महिला तथा दिव्यांगजन) के संदर्भ में ग्राम पंचायत में 124 वृद्धावस्था पेंशन, 43 निराश्रित महिला पेंशन तथा 05 दिव्यांगजन पेंशन लाभार्थी आच्छादित हैं तथा लाभार्थियों ने पुष्टि की कि उन्हें समय से पेंशन उपलब्ध हो रही है। ग्राम चौपाल के समापन पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत में शासन की सभी लाभार्थीपरक योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। ग्राम में स्वच्छता व्यवस्था नियमित रूप से बनाए रखी जाए, स्वयं सहायता समूहों के आजीविका संसाधनों को बढ़ावा दिया जाए तथा सभी विभागीय अधिकारी योजनाओं की प्रगति एवं समस्याओं की सतत निगरानी सुनिश्चित करें। साथ ही ग्राम वासियों को शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिकतम लाभ प्राप्त हो, इसके लिए समन्वित रूप से कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel