Haryana: हरियाणा में डीएलएड परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, यहां करें चेक
नतीजे बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। छात्र वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में 2022 से 2026 बैच के फ्रेश और रि-अपीयर छात्र शामिल हुए थे, साथ ही 2020-22 और 2021-23 बैच के छात्रों को मर्सी चांस भी दिया गया था।
कुल छात्रों की संख्या और पास प्रतिशत
प्रदेशभर में इस परीक्षा में कुल 23,628 छात्र-अध्यापक शामिल हुए। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-24 प्रथम वर्ष (री-अपीयर) में 457 छात्र थे, जिनमें से 296 उत्तीर्ण हुए (पास प्रतिशत 64.77)। द्वितीय वर्ष में 1102 छात्र थे, जिनमें 879 उत्तीर्ण हुए (पास प्रतिशत 79.76)।
डीएलएड प्रवेश वर्ष 2023-25 प्रथम वर्ष (री-अपीयर) में 385 छात्र शामिल हुए, जिनमें 252 पास हुए (65.45%), जबकि द्वितीय वर्ष (नियमित) में 1594 छात्र थे, जिनमें 985 उत्तीर्ण हुए (61.79%)। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2024-26 प्रथम वर्ष (नियमित) में 19,993 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 13,214 पास हुए (66.09%)।
मर्सी चांस वाले बैच की पास प्रतिशतता भी उच्च रही। 2020-22 प्रथम वर्ष की पास प्रतिशतता 80% और द्वितीय वर्ष 100% रही। 2021-23 प्रथम वर्ष में 71.43% और द्वितीय वर्ष में 88.89% छात्र उत्तीर्ण हुए।
रि-अपीयर छात्रों की आगामी परीक्षा
री-अपीयर छात्र 5 दिसंबर से संबंधित शिक्षण संस्थान की लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन छात्रों की परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में आयोजित होगी।
प्रत्येक विषय के लिए रि-अपीयर परीक्षा शुल्क 800 रुपए है। यदि कोई छात्र एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है, तो प्रति अतिरिक्त विषय 200 रुपए शुल्क लगेगा। अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रुपए प्रति छात्र होगा।

Comment List