Haryana: हरियाणा में डीएलएड परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, यहां करें चेक

Haryana: हरियाणा में डीएलएड परीक्षा का परिणाम हुआ जारी, यहां करें चेक

Haryana D.El.Ed Result 2025: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने सितंबर-अक्टूबर 2025 में हुई डीएलएड (Diploma in Elementary Education) परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार और उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में छात्रों को परिणाम देखने की जानकारी दी।

नतीजे बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध हैं। छात्र वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा में 2022 से 2026 बैच के फ्रेश और रि-अपीयर छात्र शामिल हुए थे, साथ ही 2020-22 और 2021-23 बैच के छात्रों को मर्सी चांस भी दिया गया था।

कुल छात्रों की संख्या और पास प्रतिशत

केंद्र प्रायोजित 50 शैया प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल व 38 पीसीसी सड़कों का हुआ भव्य उद्घाटन Read More केंद्र प्रायोजित 50 शैया प्री-फेब्रिकेटेड अस्पताल व 38 पीसीसी सड़कों का हुआ भव्य उद्घाटन

प्रदेशभर में इस परीक्षा में कुल 23,628 छात्र-अध्यापक शामिल हुए। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2022-24 प्रथम वर्ष (री-अपीयर) में 457 छात्र थे, जिनमें से 296 उत्तीर्ण हुए (पास प्रतिशत 64.77)। द्वितीय वर्ष में 1102 छात्र थे, जिनमें 879 उत्तीर्ण हुए (पास प्रतिशत 79.76)।

Haryana: हरियाणा में तहसीलदार को चार्जशीट करने के आदेश, जानें पूरा मामला Read More Haryana: हरियाणा में तहसीलदार को चार्जशीट करने के आदेश, जानें पूरा मामला

डीएलएड प्रवेश वर्ष 2023-25 प्रथम वर्ष (री-अपीयर) में 385 छात्र शामिल हुए, जिनमें 252 पास हुए (65.45%), जबकि द्वितीय वर्ष (नियमित) में 1594 छात्र थे, जिनमें 985 उत्तीर्ण हुए (61.79%)। डीएलएड प्रवेश वर्ष 2024-26 प्रथम वर्ष (नियमित) में 19,993 छात्र शामिल हुए, जिनमें से 13,214 पास हुए (66.09%)।

उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित Read More उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह में महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मर्सी चांस वाले बैच की पास प्रतिशतता भी उच्च रही। 2020-22 प्रथम वर्ष की पास प्रतिशतता 80% और द्वितीय वर्ष 100% रही। 2021-23 प्रथम वर्ष में 71.43% और द्वितीय वर्ष में 88.89% छात्र उत्तीर्ण हुए।

रि-अपीयर छात्रों की आगामी परीक्षा

री-अपीयर छात्र 5 दिसंबर से संबंधित शिक्षण संस्थान की लॉगिन आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन छात्रों की परीक्षा फरवरी-मार्च 2026 में आयोजित होगी।

प्रत्येक विषय के लिए रि-अपीयर परीक्षा शुल्क 800 रुपए है। यदि कोई छात्र एक से अधिक विषयों में रि-अपीयर है, तो प्रति अतिरिक्त विषय 200 रुपए शुल्क लगेगा। अधिकतम परीक्षा शुल्क 2000 रुपए प्रति छात्र होगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel