CHO अनीता चौधरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर केशवापुर से डियूटी से मिली गायब

CHO अनीता चौधरी के डियूटी से गायब रहने में CMO व DCPM की भूमिका संदिग्ध

CHO अनीता चौधरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर केशवापुर से डियूटी से मिली गायब

CHO अनीता चौधरी उप स्वास्थ्य केन्द्र केशवापुर पर डियूटी करने के बजाए एक प्राइवेट हॉस्पिटल में करती हैं टीचिंग - सूत्र

 बस्ती। बस्ती जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत केशवापुर में उप स्वास्थ्य केन्द्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात CHO अनीता चौधरी का डियूटी से गायब रहने का खेल जारी है जिसमें CHC हर्रैया MOIC (अधीक्षक ) व BCPM अहम भूमिका निभा रहे हैं और CMO व DCPM की भूमिका संदिग्ध लग रही है । 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार उप स्वास्थ्य केन्द्र केशवापुर पर तैनात CHO अनीता देवी के डियूटी से गायब रहने की खबर कई बार प्रकाशित हो चुकी है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया प्रभारी से लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  तक किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने मामले का संज्ञान तक नहीं लिया । बल्कि डियूटी से गायब CHO अनीता चौधरी के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए लीपापोती किया गया जिससे CHO अनीता चौधरी का डियूटी से गायब रहने सफल है ।
 
 सूत्रों की माने तो CHO अनीता चौधरी उप स्वास्थ्य केन्द्र केशवापुर पर कभी बैठती ही है और कहती हैं कि उप स्वास्थ्य केन्द्र केशवापुर जर्जर है और आयुष्मान आरोग्य मंदिर जो नया बना है वहां जाने का रास्ता नही है । CHO पंचायत भवन केशवापुर पर कभी - कभी जाकर फोटो खींच कर अधिकारियों के पास भेज देती है या टीकाकरण के दिन उपस्थित रहती है बाकी दिन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में टीचिंग करती है जिसकी जानकारी सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को है । जब जिम्मेदार अधिकारी ही कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं तो कर्मचारी डियूटी में लापरवाही ही करेंगे ।
 
मीडिया पड़ताल में CHO अनीता चौधरी न तो उप स्वास्थ्य केन्द्र / आयुष्मान आरोग्य मंदिर केशवापुर और न ही पंचायत भवन केशवापुर पर डियूटी करती मिली । ग्रामीणों ने मीडिया टीम को बताया कि आप खुद देख लीजिए कि CHO अनीता चौधरी आई है कि नही ? जब पंचायत भवन व उप स्वास्थ्य केन्द्र पर ताला लटक रहा है तो CHO अनीता चौधरी कहां डियूटी कर रही है ऐसे अक्सर ज्यादा दिन ताला लगा रहता है । मरीज कागज में इलाज करवा रहे हैं और दवाइयां कागज में बांटी जा रही है । उक्त प्रकरण में डीसीपीएम दुर्गेश मल्ल ने कहा कि हम मीटिंग में है जांच कराकर डियूटी से गायब CHO अनीता चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel