12 लाख रूपये की ठगी के मामले में अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार

12 लाख रूपये की ठगी के मामले में अंतर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के प्रकरण में 12 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में नामजद वांछित अन्तर्जनपदीय अभियुक्त विमल पाण्डेय को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।अन्तर्जनपदीय अभियुक्त विमल पाण्डेय पर कमिश्नरेट लखनऊ, जनपद प्रतापगढ़ धोखाधड़ी, मारपीट, जालसाजी जैसे गंभीर अपराध दर्ज है।वादी निवासी बदायूँ द्वारा थाना कोतवाली नगर पर प्रार्थना पत्र दिया था कि अभियुक्त विमल पांडे पुत्र महेंद्र कुमार पांडे, निवासी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में आरओ एआरओ की नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर उनसे कुल 12,00,000 रुपए में 5,00,000 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर एवं 7,00,000 रुपए नकद की धनराशि हड़प ली गई।
 
अभियुक्त द्वारा फर्जी दस्तावेज एवं जाली ज्वाइनिंग लेटर प्रदान कर उन्हें भ्रमित किया गया तथा बाद में बहानों से टालमटोल करता रहा। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में धारा 319 (2)/318 (4)/338/336 (3)/340 (2) बीएनएस बनाम  अभियुक्त विमल पांडे नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में  थाना प्रभारी कोतवाली नगर उप निरीक्षक अनुपम त्रिपाठी मय हमराह का0 रमाकान्त गौड़ द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ से संबंधित एक वांछित अभियुक्त विमल पाण्डेय पुत्र महेन्द्र प्रताप पाण्डेय निवासी ग्राम पूरे ईश्वरनाथ थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 28 वर्ष को थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूरेईश्वरनाथ अभियुक्त के घर के पास से गिरफ्तार किया गया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel