टाटा मोटर्स को नए Sierra से बड़ी उम्मीद, एसयूवी बिक्री हिस्सेदारी 70% पार होने का अनुमान
नई दिल्ली। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड को उम्मीद है कि नए अवतार में पेश की गई उसकी मध्यम आकार की एसयूवी सिएरा (Sierra) कंपनी की कुल बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी को 70 प्रतिशत से अधिक तक पहुंचा देगी। कंपनी ने कई वर्षों बाद अपने लोकप्रिय ब्रांड सिएरा को फिर से बाज़ार में उतारा है।
सीईओ शैलेश चंद्रा ने जताई उम्मीद
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी शैलेश चंद्रा ने पीटीआई-से कहा कि कंपनी की मौजूदा बिक्री में एसयूवी की हिस्सेदारी पहले से ही 65–70 प्रतिशत के बीच है। नए सिएरा मॉडल से यह हिस्सेदारी और बढ़ने की संभावना है।
उन्होंने कहा कि यात्री वाहन उद्योग में एसयूवी की हिस्सेदारी 55–60 प्रतिशत पर स्थिर रह सकती है। साथ ही जीएसटी दरों में कटौती से गैर-एसयूवी सेगमेंट में भी सुधार की उम्मीद है, हालांकि इसकी गति नए मॉडलों की उपलब्धता पर निर्भर करेगी।
कीमत, इंजन और इलेक्ट्रिक वर्जन
सिएरा की शुरुआती कीमत 11.49 लाख रुपये रखी गई है।
यह मॉडल दो पेट्रोल और एक डीज़ल इंजन विकल्प में उपलब्ध होगा।
कंपनी अगले वित्त वर्ष में इसका इलेक्ट्रिक संस्करण भी बाजार में उतारेगी।
बिक्री में बढ़त और एसयूवी की बढ़ती मांग
अक्टूबर महीने में टाटा मोटर्स की कुल खुदरा बिक्री बढ़कर 75,352 यूनिट रही, जो सालाना आधार पर 13.5 प्रतिशत अधिक है।
चंद्रा के अनुसार जीएसटी सुधारों के बाद कॉम्पैक्ट और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की मांग तेज़ी से बढ़ी है। टाटा की नेक्सॉन और पंच जैसी एसयूवी ने कंपनी को इस सेगमेंट में मजबूत पकड़ दिलाई है।
बुकिंग और डिलीवरी शेड्यूल
नए सिएरा मॉडल की बुकिंग 16 दिसंबर 2025 से शुरू होगी,
जबकि डिलीवरी 15 जनवरी 2026 से प्रारंभ की जाएगी।

Comment List