बीच सड़क पर महिला और बेटे की बेरहमी से पिटाई, पुलिस पर पक्षपात के आरोप;

 पीड़ित बोले दबंगों द्वारा कभी भी कर सकते हैं मेरी हत्याअब भी जान का खतराबना हुआ 

बीच सड़क पर महिला और बेटे की बेरहमी से पिटाई, पुलिस पर पक्षपात के आरोप;

बस्ती। बस्ती जिले केपुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार में दिनदहाड़े दबंगों द्वारा एक महिला और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। घटना ने शहर की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पुलिस न केवल देर से पहुंची, बल्कि आरोपितों को बचाने का प्रयास भी कर रही है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुखसाना अपने 21 वर्षीय बेटे सैफ के साथ घर से बाज़ार की ओर जा रही थीं। रास्ते में एक गाड़ी खड़ी थी, जिसे हटाने के लिए कहने पर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान इलाके के तीन दबंग—शिवानंद, वेदानंद और विवेकानंद सोनी—अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और मां-बेटे पर हमला कर दिया। पहले गाली-गलौज की गई और विरोध करते ही दोनों को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया गया।पीड़ितों ने बताया कि जब रुखसाना बेटे को बचाने आगे आईं तो दबंगों ने उन्हें बालों से पकड़कर सड़क पर घसीटा। चीख-पुकार सुनकर आसपास लोग जुट तो गए, लेकिन दबंगों के डर से कोई भी आगे नहीं आया। हमले के दौरान महिला के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं।पुलिस पर आरोप—देर से पहुंची, मामूली धाराओं में केस दर्ज मामले का निपटारा करना चाह रही है।
 
पीड़ित परिवार का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से पहुंची और तब तक सभी आरोपित फरार हो चुके थे। इतना ही नहीं, पुलिस ने गंभीर हमले के बाद भी आरोपितों पर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें शांतिभंग में निरुद्ध कर मात्र खानापूर्ति कर दी। परिवार का कहना है कि आरोपित रसूखदार हैं और उनकी पुलिस से सांठगांठ के कारण सख्त कार्रवाई नहीं हो रही है। रुखसाना ने रोते हुए कहा कि हम लोग बार-बार थाने में गुहार लगाते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। “वे मेरे बेटे को मार डालना चाहते थे… हमें अब भी जान का खतरा है।”
 
सीओ सिटी का बयान—वीडियो फुटेज की जांच जारी
घटना के बढ़ते विवाद पर पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने कहा, “पीड़ितों का मेडिकल करवा दिया गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel