Ravi Dahiya: हरियाणा के ओलिंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया 30 नवंबर को बंधेंगे शादी के बंधन में, जानें कौन बनेगी दुल्हनिया
हल्दी से शुरू होंगी पारंपरिक रस्में
24 नवंबर से हल्दी की रस्म के साथ शादी की पारंपरिक रस्में शुरू होंगी। सगाई समारोह में केवल दोनों परिवारों के चुनिंदा सदस्य शामिल होंगे। शादी के मेहमानों में अधिकांश देश और विदेश के पहलवान होंगे। उनके लिए देसी घी के व्यंजन और 100% शाकाहारी भोजन की व्यवस्था की जा रही है।
रिश्ता 26 अक्टूबर को तय हुआ
रवि दहिया का रिश्ता 26 अक्टूबर 2025 को बिलबिलान गांव की रिचा के साथ तय हुआ। रिचा एक किसान परिवार से हैं और प्राइवेट स्कूल चलाती हैं। ग्रेजुएशन के बाद वे एमए इंग्लिश की पढ़ाई कर रही हैं। उनके सीधे-सादे स्वभाव और पढ़ाई के प्रति समर्पण के कारण वे अपने गांव और समाज में अच्छी पहचान रखती हैं।
मांग भराई में परिवार ने भाग लिया
रवि की दादी सावित्री देवी ने बताया कि रिश्ता उनके भांजे जगदीश (गोहाना के आंवली गांव निवासी) ने करवाया। परिवार की सहमति के बाद 26 अक्टूबर को रवि के परिवार के 16 सदस्य बिलबिलान गांव पहुंचे और रिचा की मांग भराई की रस्म पूरी की।
दादी और मां की प्रेरणा से रवि ने हां कहा
शुरुआत में रवि ने शादी से साफ मना कर दिया था, लेकिन मां उर्मिला और दादी ने समझाया कि "बेटा अब उम्र हो गई है।" इसके बाद रवि ने कोई विरोध नहीं किया।
शादी की तैयारी में रवि भी शामिल
रवि की उम्र 25 वर्ष है, जबकि रिचा उनसे दो साल छोटी हैं। शांत और शर्मीले रवि इन दिनों शादी की शॉपिंग में भी शामिल हैं, लेकिन अपनी ड्रेस को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। जब परिवार ने पूछा कि कौन-सी ड्रेस खरीदी है, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “शादी वाले दिन ही देख लेना।”

Comment List