क्षेत्र पंचायत की बैठक से गायब रहे कई विभाग

बैठक में छाया रहा अघोषित विद्युत कटौती का मुद्दा

क्षेत्र पंचायत की बैठक से गायब रहे कई विभाग

सुधार नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी

मड़ावरा। शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक का आयोजन स्थानीय अटल सभागार में ब्लॉक प्रमुख चन्द्रदीप रावत की अध्यक्षता में किया गया। कार्यवाही में पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही सदन के समक्ष रखी गयी साथ ही ग्राम्य विकास, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास, स्वरोजगार, पेयजल आपूर्ति से संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में संचालित योजनाओं की प्रगति एवं आगामी रूपरेखा से सदन को अवगत कराया गया। बैठक में मौजूद जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह बुंदेला द्वारा बैठक में आमंत्रित 55 में से अधिकांश विभागीय अधिकारियों के नदारद रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये स्पष्टीकरण लेने की बात कही साथ ही उन्होंने विगत दिवस पत्रकारों एवं अधिकारियों के बीच हुये विवाद के बारे में कहा कि किसी भी मुद्दे को बातचीत के माध्यम से हल किया जाना बेहतर विकल्प है।

बैठक में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा ग्रामीण अंचल में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज एवं दिन में मात्र 2-3 घंटे विद्युत आपूर्ति की समस्या पर नाराजगी व्यक्त की गयी। वीरसिंह बुंदेला द्वारा विभागीय कार्मिकों पर आरोप लगाते हुये कहा कि संविदाकर्मियों द्वारा अधिकारियों की शह पर क्षेत्र में लूट मचा रखी है। कुछ हजार मानदेय पर सेवा कर रहे विद्युतकर्मी चारपहिया वाहनों से क्षेत्र में घूमकर किसानों से अवैध वसूली कर रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं होने की दशा में किसानों के साथ एक बड़े जान आंदोलन की चेतावनी दी गयी।

साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बाल विकास विभाग के जिम्मेवार अधिकारियों के निरीक्षण के अभाव में आधे से अधिक आगनबाड़ी केंद्र खुलते ही नहीं हैं और पोषाहार बाजार में बेचा जा रहा है, क्षेत्र के कई गांव अभी भी नमामि गंगे योजना द्वारा दिये जा रहे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति से वंचित हैं एवं संयोजन के नाम और ग्रामीणों से पैसे लिये जा रहे हैं साथ ही जनरेटर का डीजल बचाकर बेचा जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र पशुपालकों को दिलाये जाने की बात कही। साथ ही बताया कि क्षेत्र में कई आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद पड़े हैं जहां एएनएम की तैनाती कर उन्हें नियमित संचालित कराये जाने की बात कही गयी।

वहीं क्षेत्र में कई परिषदीय विद्यालयों में घटिया और बगैर मेन्यू के मध्यान्ह भोजन वितरित किये जाने की शिकायत भी पटल पर रखी गयी। बैठक के अंत में ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप रावत द्वारा कहा कि योगी-मोदी की सरकार निष्पक्षता से प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का प्रयास कर रही है जिसे शासन और प्रशासन को एक साथ मिलकर काम करने की जरुरत हैं। बैठक का संचालन प्रभारी एडीओ आलोक कुमार दुबे द्वारा एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ अविनाश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार, एडीओ कृषि अंतिम बिरला, आइएसबी एडीओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी देवेन्द्रसिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी, अवर अभियंता विद्युत मनोज कुमार समेत ग्रामप्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

पावरहाउस बन जाता है मयखाना
जिला पंचायत सदस्य वीरसिंह बुंदेला द्वारा आरोप लगाते हुये बताया कि मड़ावरा स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अधिकारी मुख्यालय छोडक़र चले जाने के बाद पावरहाउस मयखाना बन जाता है जहां कार्मिकों द्वारा शराबखोरी की जाती है। उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत संबंधी जानकारी लेने पर अभद्रता की जाती है।

Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें	 Read More Sirsa Mandi Bhav: हरियाणा की सिरसा मंडी में फसलों के ताजा भाव हुए जारी, यहां देखें

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel