बहादुरपुर विकासखंड के बेनीपुर महिला ग्राम प्रधान ने फर्जी भुगतान कराया

महिला मेट द्वारा पुरानी फोटो के सहारे ऑनलाइन जारी फर्जी मस्टर रोल को किया पूर्ण

बहादुरपुर विकासखंड के बेनीपुर महिला ग्राम प्रधान ने फर्जी भुगतान कराया

खंड विकास अधिकारी के लिए चुनौती बना बेनीपुर में फीड फर्जी मस्टर रोल के भुगतान को रोकना

बस्ती। बस्ती जिले के बहादुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बेनीपुर की महिला ग्राम प्रधान कमलावती देवी ने फर्जी भुगतान करने में बाजी मार रही हैं और जिम्मेदार अधिकारी अपना मन चाहा कमीशन लेकर आंखों में पट्टी बांधे हुए है एवं कान में तेल डाले हुए कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं ।  जानकारी के अनुसार विकासखंड बहादुरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीपुर में मनरेगा कार्य के नाम पर दो ऑनलाइन मस्टर रोल ग्राम प्रधान कमलावती देवी ने जारी कराया था लेकिन मनरेगा कर धरातल पर ना कराकर कागज में पूर्ण कराया है जिसमें महिला मेट मीना चौधरी ने अहम भूमिका निभाई है । महिला मेट मीना चौधरी ने ब्लॉक बहादुरपुर से लेकर जिले के उच्च अधिकारियों के आंख में धूल झोंक पुराने फर्जी फोटो से ऑनलाइन जारी मस्टर रोल को मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाकर पूर्ण की थी ।
 
महिला मेट मीना चौधरी का अजब गजब कारनामा  फर्जी फोटो लगाकर हाजिरी लगाने का  जिसमें खंड विकास अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था लेकिन जांच के नाम पर लीपापोती हुई थी और सचिव व तकनीकी सहायक जे ई  ने ग्राम प्रधान कमलावती से मनचाहा कमीशन लेकर फर्जी ऑनलाइन पूर्ण  मस्टर रोल को भुगतान प्रमाणित करके फीड करा दिया है । जब ऐसे ही भ्रष्टाचारी प्रधान पर कार्रवाई करने के बजाए जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा संरक्षण दिया जाएगा तो भ्रष्टाचारी प्रधान का मनोबल बढ़ेगा एवं ग्राम पंचायतों में विकास के बजाए विनाश होगा । ग्राम पंचायत बेनीपुर में फर्जी भुगतान हेतु फीड ऑनलाइन मस्टर रोल को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं । खंड विकास अधिकारी घीषम प्रसाद के लिए बेनीपुर के फर्जी फीड मस्टर रोल के भुगतान को रोकना चुनौती बना हुआ है अब देखना यह है कि ग्राम प्रधान कमलावती देवी के द्वारा फीड कराये गये फर्जी मस्टर रोल का भुगतान रुक पाता है या नहीं जिसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel