बरही में नगर भवन से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

सरकारी सेवाओं की जानकारी व लाभ तेज गति से आम लोगों तक पहुँचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य : एसडीओ

बरही में नगर भवन से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बरही, हजारीबाग,
झारखंड
 
राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम  आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार बरही प्रखंड में शुक्रवार को बरही पूर्वी पंचायत से प्रारंभ हुआ। जिसका शुभारंभ जिप उपाध्यक्ष किसुन यादव, एसडीओ जोहन टुडू, बीडीओ जयपाल महतो, सीओ चंद्रशेखर कुणाल, डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, बीईईओ राकेश कुमार, बीसीओ संजय यादव, जिप सदस्या प्रीति गुप्ता आदि ने नगर भवन में संयुक्त रूप दीप प्रज्वलित कर किया।
 
उपस्थित लाभुको को संबोधित करते हुए एसडीओ जोहन टुडू ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाओं की जानकारी देना, आम लोगों को बिचौलियों से दूर रखना और सरकार की जनकल्याणकारी  योजनाओं से आम लोगों को सरलता और सहजता से जोड़ना है। उन्होंने लोगों से अपनी समस्याओं के समाधान या योजनाओ का लाभ लेने के लिए संबंधित विभाग के काउंटर पर जमा करने के बाद टोकन अवश्य लेने की बात कही।
 
इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभुकों को प्रमाण पत्र भीं वितरित किया। जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने कहा कि इस योजना के तहत सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र लाभुक तक योजनाओं की जानकारी और लाभ बिना विलंब के पहुँचे। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के काउंटर स्थापित किए गए, जहाँ लोगों की समस्याओ से संबधित आवेदन लिए गए।
 
सर्वाधिक भीड़ सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के काउंटर पर देखा गया, जहां प्रार्थी को ऑफलाइन टोकन दिए गए। कार्यक्रम संपन्न करवाने में बीटीएम राकेश कुमार, एटीएम सुनीता डुंगडुंग, राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआई संजीव राजीव, सहायक इम्तियाज अंसारी, राजीव कुमार, प्रशांत कुमार, मोहन मिर्धा, दीपक कुमार, मो आसिफ, अताउल्लाह आदि अधिकारियों व कर्मियों ने महत्ती योगदान दिया।
 
957 प्रार्थियों के आवेदन हुए प्राप्त, दो का निष्पादन :
 
शिविर के पहले दिन नगर भवन में आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार - आपके द्वार कार्यक्रम में  जाति के 34, आय के 6, जन्म के 11, मृत्यु के 2, आवासीय के 13,  नया राशन कार्ड के 4, भूमि मापी के 2, दाखिल खारिज के 2, भूमि धारण प्रमाण पत्र के 10, वृद्धा पेंशन के 78, विधवा पेंशन के 5 व दिव्यांग पेंशन के 2 आवेदन सहित कुल 176 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमे सिर्फ दाख़िल-खारिज से जुड़े 2 मामलों का निपटारा किया गया। इसके अलावा अन्य कल्याणकारी मामलो के लिए कुल 781 आवेदन भी लिए गए हैं। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel