अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा- टास्क फोर्स की सघन कार्रवाई
- 10 वाहन पकड़े, ₹3.22 लाख वसूले
On
चित्रकूट। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देश पर गठित प्रवर्तन टास्क फोर्स ने बुधवार को जिले में अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों पर जुर्माना लगाकर ₹3.22 लाख राजस्व मद में जमा कराया है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
खान अधिकारी, चित्रकूट ने बताया कि जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार पिछले एक सप्ताह से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। टास्क फोर्स की टीमों ने कई मुख्य मार्गों, खनन क्षेत्रों और नदियों के आस-पास सघन चेकिंग की। इस दौरान कुल 24 वाहनों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ₹8.99 लाख का जुर्माना वसूला गया है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जनपद में अवैध खनन व ओवरलोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामलों में और भी कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि अवैध खनन पर प्रभावी रोक लग सके।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खनन से संबंधित वाहनों में वीटीएस प्रणाली के तहत AIS-140 GPS डिवाइस अनिवार्य रूप से लगवाने और उसे विभागीय पोर्टल से इंटीग्रेट करने के निर्देश दिए हैं। इससे न केवल वाहनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी, बल्कि अवैध परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
प्रशासन की इस कार्रवाई को स्थानीय स्तर पर सख्ती के रूप में देखा जा रहा है। लगातार चेकिंग और भारी जुर्माने से अवैध खनन में लगे तत्वों पर नकेल कसने की उम्मीद बढ़ गई है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 13:23:24
Jio Plan: अगर आप डुअल सिम फोन में Reliance Jio और Airtel दोनों का इस्तेमाल करते हैं, तो रिचार्ज करने...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List