UP Weather: यूपी में अगले 5 दिनों में कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान
UP Weather: उत्तर प्रदेश में दिन और रात के मौसम में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। दिन के समय तेज धूप निकल रही है, लेकिन ठंड का असर होने के कारण गर्मी महसूस नहीं हो रही है। वहीं, रात का मौसम पूरी तरह बदल जाता है और तापमान लगातार गिर रहा है। कानपुर और इटावा में तापमान 10℃ से नीचे पहुँच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है। हालांकि, फिलहाल किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है और अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है।
अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 9℃ से 14℃ के बीच दर्ज किया जा रहा है। कानपुर में 9.0℃ और इटावा में 9.2℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। वहीं मेरठ में 10.5℃, फुरसत गंज में 10.6℃, बरेली और बुलंदशहर में 11℃, अलीगढ़ में 11.4℃, मुजफ्फरनगर में 11.5℃, प्रयागराज में 11.4℃, हरदोई में 12℃ और लखनऊ में 12.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, हाल ही में पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में ठंडी पछुआ हवाएं लगातार बह रही हैं। इन हवाओं का प्रभाव आने वाले कुछ दिनों तक और तेज हो सकता है। सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि दिन में धूप खिली रहने से तापमान थोड़ा सामान्य रहेगा।

Comment List