किसानों को फसल बोने के लिए उत्पन्न हुआ खाद का संकट 

किसानों को फसल बोने के लिए उत्पन्न हुआ खाद का संकट 

बरेली/रिठौरा। गेहूं, सरसों,मसूर,आलू,मिर्च, फूलगोभी,मटर,जौ, गन्ना,मूली आदि फसलों की बुबाई के लिए किसानों के लिए एनपीके खाद की आवश्यकता होती है।जिसको लेकर बड़ी संख्या में किसान सोमवार को सुबह से ही इफको बाजार खाद गोदाम में खाद लेने पहुंचे।
 
गोदाम प्रभारी जीवन सिरोही, अंकुर चौहान ने बताया गोदाम में खाद के पांच सौ कट्टे उपलब्ध हैं। लेकिन किसानों के मन में भ्रम रहता है।खाद नहीं मिलेगी। जिसके चलते भोर में ही गोदाम के बाहर लंबी -लंबी कतारें लगाकर खड़े हो जाते हैं।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel