Gold Silver Price: सोना-चांदी में जबरदस्त उछाल, जानें 10 नवंबर के ताजा भाव
सोने का भाव चढ़ा 1,392 रुपये प्रति 10 ग्राम
आज सुबह 10 बजे के करीब सोने की कीमतों में 1,392 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई। MCX पर 24 कैरेट गोल्ड का भाव 1,12,459 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।
सोने ने अब तक का लो रिकॉर्ड 1,21,768 रुपये प्रति 10 ग्राम और हाई रिकॉर्ड 1,22,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बनाया है। पिछले कुछ दिनों की गिरावट के बाद यह अब सोने की सबसे मजबूत रिकवरी मानी जा रही है।
विशेषज्ञों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर इंडेक्स में कमजोरी और निवेशकों के सेफ हेवन की ओर रुख करने से सोने की कीमतों में तेजी आई है।
चांदी 1.50 लाख प्रति किलो के पार
चांदी में आज जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है। सुबह 10:09 बजे के आसपास MCX पर चांदी में 2,942 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। फिलहाल 1 किलो चांदी का भाव 1,50,670 रुपये है।
चांदी ने आज का लो 1,49,540 रुपये प्रति किलो और हाई 1,50,799 रुपये प्रति किलो दर्ज किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि चांदी की कीमतों में यह उछाल औद्योगिक मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं की मजबूती के चलते आया है।
क्यों बढ़ रहे हैं सोना-चांदी के दाम?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जियोपॉलिटिकल तनाव में इजाफा और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद ने निवेशकों का ध्यान गोल्ड और सिल्वर की ओर खींचा है। भारत में शादी के सीजन की शुरुआत भी मांग को बढ़ा रही है, जिससे घरेलू बाजार में कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
निवेशकों के लिए क्या है सलाह?
विशेषज्ञों के मुताबिक, सोना 1,12,000 रुपये से ऊपर और चांदी 1,50,000 रुपये के पार टिकने पर आने वाले हफ्तों में और तेजी संभव है। हालांकि, निवेश से पहले कीमतों में स्थिरता का इंतजार करना बेहतर होगा।

Comment List