सीआईएसएफ बल को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बल की तैनाती
On
घाटमपुर- कानपुर नगर जनपद की तहसील घाटमपुर में निवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, यूनिट,का औपचारिक अधिष्ठान समारोह नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया गया,और इसमें सीआईएसएफ के महानिदेशक,प्रवीर रंजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे,इस कार्यक्रम में विनीता ठाकुर,अपर महानिदेशक,एपीएस,भी उपस्थित थीं, समारोह के दौरान कैप्टन बी,वी, जे,के, शर्मा, सीईओ, एनएमआईए, ने प्रतीकात्मक रूप से हवाई अड्डे की चाबियां सुनीत शर्मा वरिष्ठ कमांडेंट, एवं एमएनआईए, के चीफ एयरोड्रम सिक्योरिटी आफीसर, सीएएसओ, को सौंपी, उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन,ने कहा सीआईएसएफ वैश्विक मानकों के अनुरूप एनएमआईए में विमानन सुरक्षा के उच्चतम मानकों सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
हमारे बल सदस्य पहले दिन से ही एक सुरक्षित कुशल और यात्री अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित, सुसज्जित और तैयार हैं,इस अवसर पर कैप्टन बीवीजेके शर्मा, सीईओ एनएमआईएएल,ने कहा कि हमें नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, सीआईएसएफ का शामिल होना यात्रियों के स्वागत के लिए एन एम आई ए की तैयारी में एक बड़ा कदम है जो यात्रियों को विश्व स्तरीय यात्री अनुभव प्रदान करते हुए यात्री सुरक्षा और हवाई अड्डे की सुरक्षा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सीआईएसएफ पूरे हवाई अड्डे और उससे जुड़ी सुविधाओं के व्यापक सुरक्षा कवच प्रदान करेगा, डिप्टी कमांडेंट सूरज राय घाटमपुर यूनिट ने बताया कि 1840 कर्मियों की संख्या के मुकाबले शुरूआती 900कर्मियो की तैनाती की गई ,जिसे हवाई अड्डे पर यार्ती और कार्गो संचालन में वृद्धि के अनुरूप चरणबद्ध रूप से बढ़ाया जाएगा,, सीआईएसएफ अब अपने एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप,एएसजी के तहत देशभर के 71 हवाई अड्डों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है घाटमपुर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल घाटमपुर यूनिट के डिप्टी कमांडेंट सूरज राय ने बताया कि,900 कर्मियों की प्रारंभिक तैनाती के साथ चरणबद्ध तरीके से बल का अधिष्ठापन किया जाएगा।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List