चंदनपुर-अयोध्या मार्ग की हालत बदतर, गड्ढों में तब्दील हुई सड़क- गड्ढामुक्त सड़क का दावा हुआ फेल
बलरामपुर। योगी सरकार के “गड्ढामुक्त सड़क” के दावे चंदनपुर-अयोध्या मार्ग पर पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं। यह मार्ग आज भी जर्जर स्थिति में है, जहां जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे सड़क को खतरे में बदल चुके हैं। यह मार्ग न केवल स्थानीय लोगों बल्कि स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और किसानों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। चंदनपुर से अयोध्या मार्ग की लंबाई लगभग 125 किलोमीटर है, जो बलरामपुर जनपद को अयोध्या से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है।
लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। सरकार द्वारा चलाई जा रही “गड्ढामुक्त सड़क योजना” की हकीकत चंदनपुर-अयोध्या मार्ग पर साफ झलक रही है, जहां सड़क नहीं बल्कि गड्ढे ही गड्ढामुक्त नजर आ रहे हैं। इस मार्ग की दयनीय स्थिति अब सरकार की साख पर भी सवाल खड़े कर रही है। जनता की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

Comment List