प्रयागराज में पत्रकार की हत्या के विरोध में राजधानी में कैंडल मार्च जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन के बैनर तले पत्रकारों का विरोध प्रदर्शन।
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पत्रकारों की बुलंद आवाज बनेगा: जे पी ए पत्रकारों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं, संगठन पत्रकारों की हर स्तर पर उठाएगा आवाज:अध्यक्ष विवेक प्रताप सिंह ने प्रयागराज में पत्रकार लक्ष्मी नारायण सिंह की हुई नृशंस हत्या के विरोध में राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन की तरफ से कैंडल मार्च का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए हत्यारों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग शासन और प्रशासन से की गई। साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की गई।
कार्यक्रम में जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एसोसियेशन के संरक्षक जोगिंदर सिंह खालसा, शिव शंकर मिश्रा, विवेक विश्व पांडे, अशोक यादव, संगठन के उपाध्यक्ष रवि जायसवाल, कोषाध्यक्ष एवं विधि सलाहकार नरसिंह नारायण पांडे, प्रदेश प्रवक्ता देवकीनंदन पांडे, रोशनी सोनकर पूर्णिमा सोनकर प्रदेश के पदाधिकारीगण एवं जिले के पदाधिकारी गण संगठन के सदस्य तथा सैकड़ो की संख्या में विभिन्न संस्थानो के सम्मानित पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Comment List